Alirajpur. अलीराजपुर के सोंडवा थाना इलाके की पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी प्रारंभिक जांच के बाद ही थाना प्रभारी समेत 3 आरक्षकों को सस्पैंड कर दिया गया है। दरअसल इन पुलिस वालों पर आरोप है कि वे थाने के रोजनामचे में अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करने की एंट्री करके निकले और सादी ड्रेस में बेजड़ा उबला दगड़ा फलिया गांव पहुंचे। जहां इन्होंने एक घर पर दबिश दी, चोरी का माल रखने के आरोप लगाए, घर में मौजूद वृद्धा से मारपीट की और उसकी निशानदेही पर घर में गाड़कर रखे 240 सोने के सिक्के लेकर चले गए। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वे सोंडवा थाने पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया। जिसके बाद मामले पर एसपी ने जांच बैठा दी।
पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ मामला
मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आरक्षक राकेश डावर समेत 3 अन्य पर मामला दर्ज किया है। वहीं एसपी ने थाना प्रभारी विजय देवड़ा, आरक्षक सुरेश चौहान, राकेश डावर और विजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
गुजरात में मजदूरी करते वक्त मिट्टी में मिले थे सिक्के
इस मामले में बेजड़ा उबला दगड़ा फलिया की निवासी रमकु भयडिया ने बताया कि वह अपनी जेठ की बहु के साथ गुजरात मजदूरी करने गई थी। वहां काम करते वक्त मिट्टी में दबे 240 सिक्के मिले थे। वे सिक्के अपने साथ लेकर गांव चले आए थे और चोरी के डर से जमीन में गाड़कर रख दिए थे। 20 सिक्के जेठ की बहु ने अपने घर पर रखे थे। रमकु ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पुलिस वाले जबरदस्ती घर में घुसे, मारपीट की और पूरे घर को खोद डाला था।
रोजनामचे में की थी यह एंट्री
मामले में प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पुलिस वालों ने अवैध शराब पर कार्रवाई का हवाला देकर रोजनामचे में गांव जाने और लौटने की एंट्री की थी। जब ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध किया और जांच हुई तब जाकर बात सामने आई। घटना के दौरान थाना प्रभारी ने 3 दिन की छुट्टी भी मांगी, जिस पर टीआई भी शक के दायरे में आ गए।
सिक्के नहीं हो पाए बरामद
इधर पुलिस अब घर से चुराए गए सोने के सिक्के तलाश रही है, जो अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं। पुलिस ग्रामीणों के पास सिक्के कहां से आए इसकी भी पड़ताल कर रही है।