राजस्थान के विधानसभा चुनावाें में हाेगी कई IAS और IPS की एंट्री, सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा यहां से ठाेकना चाहते हैं ताल

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राजस्थान के विधानसभा चुनावाें में हाेगी कई IAS और IPS की एंट्री, सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा यहां से ठाेकना चाहते हैं ताल

Jaipur. राजस्थान की राजनीति में IAS, IPS और RAS की सक्रिय एंट्री का इतिहास पुराना है। राजनीतिक दलों द्वारा टिकट दिए जाने पर कुछ सेवानिवृत्त अफसर ताे विधायक, मंत्री, सांसद और केन्द्रीय मंत्री भी बने हैं। केंद्र सरकार में कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी रिटायर्ड आईएएस हैं। ताजा नाम मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत के ओएसडी लाेकेश शर्मा का है, जाे बीकानेर से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इसके अलावा कई सेवानिवृत्त अफसर भी इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। कुछ अफसर ऐसे भी हैं जो जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं, वे भी अपने- अपने पसंदीदा चुनावी क्षेत्राें में सक्रिय हाे गए हैं। आइए जानते हैं उन अफसरों के बारे में जो आगामी विधानसभा चुनावों में जनता की सेवा के लिए जनता के बीच वाेट मांगते हुए दिखाई दे सकते हैं। 



लाेकेश शर्मा



सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने हाल ही में बीकानेर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। कांग्रेस से उनकी नजदीकियां काफी पुरानी मानी जाती हैं। ट्वीटर पर खुद काे Man On A Mission बताने वाले IAS लोकेश शर्मा की फैन फॉलाेइंग भी काफी अच्छी है। लाेकेश बीकानेर की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह साफ नहीं है। 



​निरंजन आर्य



सीएम के सलाहकार रिटायर्ड आईएएस निरंजन आर्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं और वर्तमान में ये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार हैं। ये कांग्रेस के नजदीकी हैं। इनकी पत्नी सुनीता आर्य पूर्व में सोजत विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं और वर्तमान में वे आरपीएससी की सदस्य हैं। इस बार निरंजन आर्य सोजत से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।



लालचंद असवाल



रिटायर्ड आईएएस लालचंद असवाल कई साल से जनसेवा में सक्रिय हैं। वे टोंक या दौसा से किस्मत आजमा सकते हैं। असवाल दलित समाज के उत्थान के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। 



अशफाक हुसैन 



आरएएस से पदोन्न होकर आईएएस बने सेवानिवृत्त आईएएस अशफाक हुसैन इन दिनों में झुंझुनूं में सक्रिय हैं। वे कांग्रेस से टिकट की उम्मीद रख रहे हैं। अगर कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देती है तो वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से भी चुनाव लड़ सकते हैं।



गोपाल लाल मीणा



सेवानिवृत्त आईपीएस गोपाल लाल मीणा उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे हैं। वे जयपुर के पास जमवारामगढ़ के रहने वाले हैं। योगी सरकार में रहते हुए गोपाल लाल मीणा लगातार 5 साल तक डीजीपी रहे। बताया जा रहा है कि मीणा ने यूपी में 200 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। 



केसी वर्मा



सेवानिवृत्त आईएएस केसी वर्मा पूर्व में जयपुर संभाग के आयुक्त रहे हैं। किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर वे कई महीनों से आन्दोलनरत हैं। वर्मा टोंक जिले के निवाई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।



​हनुमान सिंह भाटी



सेवानिवृत्त आईएएस हनुमान सिंह भाटी संभागीय आयुक्त रहे हैं। वे अजमेर जिले के पुष्कर से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं।


raj election 2023 ओएसडी लाेकेश शर्मा राजस्थान विधानसभा चुनाव lc aswal ias and ips in rajasthan vidhansabha election 2023 ias lokesh sharma ias niranjan arya
Advertisment