जबलपुर में फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर के दो शहरों में स्थित ठिकानों पर EOW की छापेमार कार्रवाई,आय से 600% अधिक संपत्ति का मामला

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर के दो शहरों में स्थित ठिकानों पर EOW की छापेमार कार्रवाई,आय से 600% अधिक संपत्ति का मामला

Jabalpur. ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार की सुबह खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक अमरीश दुबे के जबलपुर और सागर स्थित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर अमरीश दुबे के पास सागर की पदस्थापना के साथ जबलपुर का भी अतिरिक्त प्रभार है। शुरुआती तौर पर मामला आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़ा नजर आ रहा है। दुबे के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है। 





यह हुआ बरामद 





प्राप्त जानकारी के अनुसार आय से 600 प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति मिली है, जिसमे जबलपुर में 90 लाख का आलीशान ट्रिप्लेक्स, शुगर मिल में 90 लाख के इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज़, शताब्दीपुरम में 2400 स्क्वायरफीट का 65 लाख क़ीमत का प्लॉट,  नरसिंहपुर में दो प्लॉट , एक बैंक लॉकर की जानकारी मिली है, नरसिंहपुर में जांच टीम गई थी लेकिन अभी वहां ताला लगा है। जांच टीम के DSP आर बी सिंग ने बताया की अभी बैंक लॉकर भी खोले जाएँगे । अमरीश दुबे की 2008 में हुई थी नियुक्ति , 2011 में हुई थी खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई है।





ईओडब्ल्यू के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पद के दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिलने के बाद दुबे के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है। जबलपुर में अमरीश दुबे के स्टार पार्क में स्थित ड्यूप्लेक्स पर सुबह ही ईओडब्ल्यू की टीम आ धमकी। घर की तलाशी में शहरी और ग्रामीण इलाकों में अनेक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद होने की जानकारी मिली है। दुबे का यह घर आलीशान और लग्जरी सामानों से सजा हुआ मिला है। 





ईओडब्ल्यू जल्द सामने लाएगा संपत्ति का ब्यौरा







इस छापेमार कार्रवाई के बाद ईओडब्ल्यू जल्द ही अमरीश दुबे के ठिकानों से मिली संपत्ति का ब्यौरा पेश करेगा। मौके पर मौजूद टीम घर का एक-एक कोना और प्राप्त हुए एक-एक दस्तावेज को खंगाल रही है। माना जा रहा है कि कुछ ही घंटों में अमरीश दुबे की आय और ठिकानों से प्राप्त संपत्ति का अनुपात सामने लाया जाएगा। 



Jabalpur News आय से अधिक संपत्ति का मामला जबलपुर न्यूज़ EOW raid food and drugs inspector Amrish Dubey disproportionate assets case EOW का छापा फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर अमरीश दुबे