संजय गुप्ता, INDORE. कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के 36985 पदों के आठ महीने से रूके हुए रिजल्ट को जारी करने की प्रक्रिया 30 जनवरी से जारी होना शुरू हुई। ईएसबी ने पहला रिजल्ट ग्रुप वन सब ग्रुप वन और ग्रुप टू सब ग्रुप वन के पदों के निकाल। लेकिन निकालने के दो दिन बाद ही इन रिजल्ट को वापस ले लिया गया है। तकनीकी खामी के चलते यह रिजल्ट विड्रा हुए हैं।
ईएसबी ने यह जारी की सूचना
ईएसबी ने पोर्टल पर सूचना अपलोड की है कि- 21 व 22 जुलाई को आयोजित समूह वन उपसमूह वन के तहत वरिष्ठ कृषि अधिकारी व वरिष्ठ उदयान विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों व समूह टू उप समहू वन के तहत ग्रामीण उदयन विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकास अधिकारी (कार्यपालिक) व अन्य समकक्ष पदों की भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट 30 जनवरी को जारी किया था। इस रिजल्ट में तकनीकी कारणों से कतिपय श्रेणियों को प्रावधानित बोनस अंक नहीं प्रदाय किए जा सके। इस कारण से इस परिणाम को विड्रा किया जाता है। संशोधित परीक्षा परिणाम यथाशीघ्र जारी किया जाएगा।
अभी तो 28 हजार पदों के रिजल्ट आना है
ईएसबी के पास 36 हजार से ज्यादा पदों के रिजल्ट रूके हुए हैं। 87-13 फीसदी से भी यह रिजल्ट जारी होंगे तो जैसा सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 28 हजार पदों के रिजल्ट जारी जल्द किए जाएंगे। यदि ईएसबी रिजल्ट जारी करने के बाद इस तरह से विड्रा करेगा और रिजल्ट बनाने में चूकी होगी तो लाखों उम्मीदवारों का भरोसा शासन और खासकर ईएसबी पर कम होगा। उधर रिजल्ट जारी के बाद ईएसबी ने तो केविएट तक लगा दी थी। अब नए सिरे से केविएट भी लगाना होगी।
इन परीक्षाओं के भी अभी आना है रिजल्ट
- 1-वन रक्षक- 1772 पद- मई-जून 2023 में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 2-ग्रुप 5- 4792 पद- जून 2023 में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 3-ग्रुप 4- 3047 पद- जुलाई में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 4-एचएसटीएसटी (वर्ग1 )- 8720 पद- अगस्त में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 5-पुलिस कांस्टेबल- 7090 पद- रिजल्ट नहीं