Jabalpur. जबलपुर में एक अनजान फोनकॉल ने पुलिस की जमकर परेड करा दी। दरअसल बजरंग दल के काफी सारे कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे और बताया कि उनका एक कार्यकर्ता 8 दिन से लापता है। इसी बीच उसके भाई को अज्ञात शख्स ने फोन कर यह जानकारी दी है कि उसके भाई की लाश को जेल गेट के पीछे दफना दिया गया है। यह बात सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। मामला बजरंग दल से जुड़ा हुआ था, तत्काल पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। अचानक ताजा खोदी गई मिट्टी को फावड़े-कुदाल से फिर हटाया गया। रात दो बजे हुए इस घटनाक्रम के बाद लोगों को वहां मौजूद फिल्म दृश्यम के दृश्य जैसे हालात देखने को मिले। दरअसल जिस जगह खुदाई की गई वहां एक कुत्ते का कंकाल निकला।
यह है मामला
सदर निवासी रोहित यादव दूध बांटने का काम करता है और बजरंग दल का सदस्य है। 8 दिन पहले वह घर से दूध बांटने के लिए निकला था जिसके बाद से उसका कोई अता-पता परिजनों को नहीं था। बीते दिन रोहित के भाई के पास अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया, जिसमें शख्स ने कहा कि उसके भाई की लाश को जेल गेट के पास दफनाया गया है। भाई ने यह सूचना बजरंग दल के पदाधिकारियों को दी। जिसके बाद वे पुलिस थाने पहुंच गए। अज्ञात शख्स ने यह भी बताया कि सफेद रंग की कार में आए युवकों ने रोहित की हत्या की है।
स्विच ऑफ बता रहा उक्त नंबर
पुलिस ने जब रोहित के भाई को फोन करने वाले को दोबारा फोन लगाया तो वह स्विच ऑफ बता रहा है। पुलिस ने सायबर सेल को उक्त नंबर की तफ्तीश करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं लापता रोहित की तलाश तेज कर दी गई है।
जेल गेट के पास खुदाई के ताजा निशान मिले
अज्ञात फोन कॉल के बाद बजरंग दल पदाधिकारी थाने पहुंचे वहीं कुछ लोग जेल गेट के पास जाकर तलाशी शुरु कर चुके थे। अंधेरे में एक जगह मिट्टी खोदे जाने के ताजा निशान थे, जिस पर दो ईंट रख दी गई थीं। फोन कॉल पर बताई गई बात से मिलते हालात दिखने पर सभी ने गड्ढे को खोदकर जांचने की जिद पकड़ ली। मामला कलेक्टर के पास तक जा पहुंचा था। जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम पंकज मिश्रा और केंट टीआई को मौके पर खुदाई कराने के निर्देश दिए, हालांकि कुत्ते का कंकाल निकलने पर पूरी बात अफवाह ही निकली।
अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
पुलिस अब लापता रोहित की तलाश के साथ-साथ यह अफवाह फैलाने वाले को भी ढूंढ रही है। जाहिर है मोबाइल के सीडीआर से उसकी पहचान हो जाएगी। जिसके बाद उस पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत पुलिस ने दिए हैं।