RPSC के एग्जाम में मिलेगा एक्स्ट्रा टाइम: सवाल के जवाब में 5वें ऑप्शन के नियम के बाद बढ़ाया समय; OMR शीट चेक कर सकेंगे कैंडिडेट्स

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
RPSC के एग्जाम में मिलेगा एक्स्ट्रा टाइम: सवाल के जवाब में 5वें ऑप्शन के नियम के बाद बढ़ाया समय; OMR शीट चेक कर सकेंगे कैंडिडेट्स

 मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षाओं में अब कैंडिडेट्स को 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। RPSC ने दूसरी बार टाइम बढ़ाया है। इससे पहले RPSC ने एग्जाम में सवालों के जवाबों में 4 की जगह 5 ऑप्शन कर दिए थे। तब इसके लिए 5 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का नियम बनाया था। अब इसे 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया है।



नियम बदला इसलिए दिया अतिरिक्त समय



24 अगस्त को RPSC ने 5 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम के नियम की घोषणा की थी। अब इसे बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- एग्जाम के दौरान इन 10 मिनट में कैंडिडेट यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि ओएमआर शीट में उन्होंने हर सवाल में आंसर के 5 में से किसी एक ऑप्शन का चयन किया है या नहीं। मेहता ने बताया कि 24 अगस्त, 2023 को जब 5वें ऑप्शन का नियम जारी किया था, तब 5 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का प्रावधान किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है। आगामी भर्ती परीक्षाओं से ही यह नियम लागू हो जाएगा।



इसलिए आया 5वां ऑप्शन



इससे पहले RPSC ने हर सवाल के आंसर के लिए 5 ऑप्शन का नियम जारी किया गया था। इसके तहत अगर कैंडिडेट किसी सवाल का जवाब न देना चाहे तो वह 5वें ऑप्शन को चुन सकता है। अगर वह किसी भी ऑप्शन का चयन नहीं करता है तो प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। यदि अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से ज्यादा सवालों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करता है तो उसे उस परीक्षा में अयोग्य (डिसक्वालिफाई) ठहरा दिया जाएगा।



किसी स्तर पर न हो पाए धांधली



आरपीएससी प्रशासन की ओर से यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि ओएमआर सीट में किसी भी सवाल के खाली छोड़े गए गोले (आंसर भरने की जगह) को किसी भी स्तर पर भरने की आशंका पूरी तरह खत्म हो जाए। नए नियम के बाद अभ्यर्थी किसी भी सवाल को खाली नहीं छोड़ पाएंगे।


RPSC एग्जाम में बढ़ाया समय 5th option was extended extra time of 10 minutes will be available Time extended in RPSC exam राजस्थान न्यूज Rajasthan News बढ़ाया था 5वां ऑप्शन 10 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय
Advertisment