आमीन हुसैन, RATLAM. मुन्ना भाई MBBS फिल्म तो आपने देखी ही होगी। उस फिल्म में कैसे मुन्ना भाई (संजय दत्त) अपनी जगह एक डॉक्टर को कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए भेज देता है। ऐसा ही कुछ रतलाम में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में देखने को मिला। एक फर्जी परीक्षार्थी अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था, लेकिन ये रील नहीं रियल लाइफ थी। फर्जी परीक्षार्थी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन में पकड़ा गया।
फिंगर प्रिंट मिसमैच हुए, आरोपी पकड़ा गया
सातरुंडा गांव के मारुति स्कूल में आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पुष्पेंद्र अपने दोस्त राहुल यादव की जगह परीक्षा देने आया था। फर्जी परीक्षार्थी पुष्पेंद्र यादव का एग्जाम हॉल में बैठने से पहले आधार कार्ड वेरिफिकेशन हो रहा था। पुष्पेंद्र के फिंगर प्रिंट मिसमैच हो गए। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो वो परीक्षा केंद्र के पीछे के दरवाजे से खेतों में कूदकर भाग गया। पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया।
पैसों के लालच में दोस्त की जगह पेपर देने आया था
फर्जी परीक्षार्थी पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि वो राहुल यादव का परिचित दोस्त है। राहुल ने उसे पैसों का लालच दिया था। वो राहुल यादव का आधार कार्ड और एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़िए..
नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाना अपराध है ! सांप दूध नहीं पीते, जबरन पिलाया तो मिलेगी ये सजा ?
दोनों आरोपियों से पूछताछ
बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र यादव के पास से आरोपी राहुल यादव का आधार कार्ड, प्रवेश-पत्र, अंकसूची बरामद की गई है। वहीं राहुल यादव के पास से पुष्पेंद्र यादव का मोबाइल फोन और आइडी कार्ड जब्त किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।