जबलपुर में फर्जी IAS गिरफ्तार, एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की कलेक्टर बनने की फोटो, अमित शाह के साथ बैठे हुए शेयर की तस्वीर

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
जबलपुर में फर्जी IAS गिरफ्तार, एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की कलेक्टर बनने की फोटो,  अमित शाह के साथ बैठे हुए शेयर की तस्वीर

JABALPUR. जबलपुर की तिलवारा थाना पुलिस ने फर्जी IAS गिरफ्तार किया है। राहुल गिरी नाम के इस युवक ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह, कलेक्टर, अपर सचिव और मंत्रियों के साथ फोटो बनाकर डाला थे। राहुल गिरी ने फोटो को एडिट कर नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इतना ही नहीं इस शातिर आरोपी ने नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू बाफना से चार्ज लेने की फोटो भी बनाकर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले में जबलपुर पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि यह फर्जी IAS है। इसके बाद पुलिस ने तिलवारा के पास से आरोपी राहुल गिरी को गिरफ्तार कर लिया। 



publive-image



फेसबुक पेज से कलेक्टर की फोटो से की छेड़छाड़



राहुल गिरी नाम का यह युवक महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है। जो जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में किराए का फ्लैट लेकर रहकर बीएससी व इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई कर रहा है। इस युवक को कलेक्टर बनने का ऐसा शौक चढ़ा कि इसने नरसिंहपुर कलेक्टर की फोटो को एडिट की और कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुई फोटो तैयार कर खुद को कलेक्टर बताकर फोटो वायरल कर दी। इस युवक ने नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाई और बेहद शातिर तरीके से फोटो से छेड़छाड़ की अपनी फोटो तैयार कर ली। युवक ने इस तरह फोटो बनाई की कोई भी यह भरोसा कर लेगा कि नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना की जगह राहुल गिरी की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर की जगह पर हो गई होगी। इसके साथ ही राहुल गिरी ने नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू बाफना को गुलदस्ता भेंट करने की फोटो भी बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। लोगों को पहले तो लगा की तबादलों के दौर में सच में नरसिंहपुर का कलेक्टर बदल गया है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही नरसिंहपुर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। फर्जी फोटो तेजी से वायरल हुई तो जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी सहित अन्य जिलों की पुलिस को खबर दी गई। इसके साथ ही वर्तमान में नरसिंहपुर की कलेक्टर रिजु बाफना तक भी यह जानकारी पहुंची थी। 



publive-image



IAS बनने का शौक पूरा करने किए पोस्ट 



मामले में गंभीरता से लेते बरगी CSP सुनील नेमा ने जांच की और राहुल गिरी नाम के इस युवक को शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में पाया गया कि वह फर्जी IAS है। उसके पास मिले मोबाइल में कई राजनेताओं के साथ अफसरों के फोटो मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे IAS बनने का शौक है। पढ़ाई इतनी नहीं है आईएएस की तैयारी कर सके। शौक को पूरा करने के लिए वह फोटो एडिट कर अपने आपको IAS अधिकारी बताकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगा। राहुल गिरी ने यह भी बताया कि खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर के साथ ही मध्यप्रदेश का अपर सचिव भी बताते हुए फोटो पोस्ट किए। एक फोटो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बातचीत करते हुए पोस्ट की है।



publive-image 

 

पुलिस ने राहुल गिरी के माता-पिता को जबलपुर बुलाया



आरोपी राहुल के मोबाइल में कई तस्वीरें मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों के साथ फोटो है। जिसे देखकर पुलिस भी हैरत में है। गिरफ्तारी के बाद राहुल गिरी के माता-पिता को पुलिस ने जबलपुर बुलाया है। वहीं यह भी चर्चा है कि इस तरह की फोटो वायरल कर राहुल गिरी ने लोगों को ठगी का शिकार बनाया होगा। लेकिन अभी इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Fake IAS arrested in Jabalpur fake IAS arrested fake photo of Narsinghpur collector जबलपुर में फर्जी IAS गिरफ्तार फर्जी IAS गिरफ्तार नरसिंहपुर कलेक्टर की फर्जी फोटो