/sootr/media/post_banners/414fc02bac329b623b7aa0f8a881d54a965b22dcfdc0a95fdb3e1e40f9580157.jpeg)
JABALPUR. जबलपुर की तिलवारा थाना पुलिस ने फर्जी IAS गिरफ्तार किया है। राहुल गिरी नाम के इस युवक ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह, कलेक्टर, अपर सचिव और मंत्रियों के साथ फोटो बनाकर डाला थे। राहुल गिरी ने फोटो को एडिट कर नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इतना ही नहीं इस शातिर आरोपी ने नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू बाफना से चार्ज लेने की फोटो भी बनाकर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले में जबलपुर पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि यह फर्जी IAS है। इसके बाद पुलिस ने तिलवारा के पास से आरोपी राहुल गिरी को गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक पेज से कलेक्टर की फोटो से की छेड़छाड़
राहुल गिरी नाम का यह युवक महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है। जो जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में किराए का फ्लैट लेकर रहकर बीएससी व इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई कर रहा है। इस युवक को कलेक्टर बनने का ऐसा शौक चढ़ा कि इसने नरसिंहपुर कलेक्टर की फोटो को एडिट की और कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुई फोटो तैयार कर खुद को कलेक्टर बताकर फोटो वायरल कर दी। इस युवक ने नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाई और बेहद शातिर तरीके से फोटो से छेड़छाड़ की अपनी फोटो तैयार कर ली। युवक ने इस तरह फोटो बनाई की कोई भी यह भरोसा कर लेगा कि नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना की जगह राहुल गिरी की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर की जगह पर हो गई होगी। इसके साथ ही राहुल गिरी ने नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू बाफना को गुलदस्ता भेंट करने की फोटो भी बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। लोगों को पहले तो लगा की तबादलों के दौर में सच में नरसिंहपुर का कलेक्टर बदल गया है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही नरसिंहपुर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया। फर्जी फोटो तेजी से वायरल हुई तो जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी सहित अन्य जिलों की पुलिस को खबर दी गई। इसके साथ ही वर्तमान में नरसिंहपुर की कलेक्टर रिजु बाफना तक भी यह जानकारी पहुंची थी।
IAS बनने का शौक पूरा करने किए पोस्ट
मामले में गंभीरता से लेते बरगी CSP सुनील नेमा ने जांच की और राहुल गिरी नाम के इस युवक को शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में पाया गया कि वह फर्जी IAS है। उसके पास मिले मोबाइल में कई राजनेताओं के साथ अफसरों के फोटो मिले हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे IAS बनने का शौक है। पढ़ाई इतनी नहीं है आईएएस की तैयारी कर सके। शौक को पूरा करने के लिए वह फोटो एडिट कर अपने आपको IAS अधिकारी बताकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगा। राहुल गिरी ने यह भी बताया कि खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर के साथ ही मध्यप्रदेश का अपर सचिव भी बताते हुए फोटो पोस्ट किए। एक फोटो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बातचीत करते हुए पोस्ट की है।
पुलिस ने राहुल गिरी के माता-पिता को जबलपुर बुलाया
आरोपी राहुल के मोबाइल में कई तस्वीरें मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों के साथ फोटो है। जिसे देखकर पुलिस भी हैरत में है। गिरफ्तारी के बाद राहुल गिरी के माता-पिता को पुलिस ने जबलपुर बुलाया है। वहीं यह भी चर्चा है कि इस तरह की फोटो वायरल कर राहुल गिरी ने लोगों को ठगी का शिकार बनाया होगा। लेकिन अभी इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है।