दिल्ली में राजस्थान BJP के कोर ग्रुप की बैठक हुई, आज शाम केंद्र चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों पर लगा सकती है अंतिम मुहर

author-image
Ujjwal Rai
एडिट
New Update
दिल्ली में राजस्थान BJP के कोर ग्रुप की बैठक हुई, आज शाम केंद्र चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों पर लगा सकती है अंतिम मुहर

JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के कोर ग्रुप की एक बैठक आज फिर दिल्ली में हुई और बताया जा रहा है कि इस बैठक में लगभग सभी नाम को फाइनल कर दिया गया है। आज शाम को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और माना जा रहा है कि इस बैठक में राजस्थान की सभी सीटों के लिए तय किए गए नाम पर मोहर लगा दी जाएगी। हालांकि, सभी नाम एक साथ घोषित किए जाने की संभावना नहीं है। इस बैठक के बाद एक-दो दिन में 70 से 80 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने की संभावना है।

शाम को हो सकती है सूची जारी-

राजस्थान में बीजेपी 41 प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर चुकी है और पार्टी के कोर ग्रुप के सभी नेता पिछले दो दिन से दिल्ली में है। कल इन नेताओं की पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के निवास पर बैठक हुई और आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर बैठक हुई। इससे पहले भी एक बैठक हुई थी जिसमें मौजूदा विधायकों की सीटों के प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए थे। बताया जा रहा है कि आज शाम होने वाली केंद्र चुनाव समिति की बैठक के बाद जो सूची जारी होगी। सूची में मौजूदा विधायकों के साथ ही लगातार हार वाली सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं।

नए चेहरों को मौका दे सकती है बीजेपी-

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में करीब 70 से 80 नाम हो सकते हैं। इन नामों पर लगभग सहमति बन चुकी है। दूसरी लिस्ट में भी बीजेपी नए चेहरों को मौका दे सकती है। दो-तीन सांसद और विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं। वहीं, लिस्ट में मौजूद 69विधायकों में से करीब लगभग 55 को फिर से टिकिट मिल सकता है। प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 19 सीटें ऐसी हैं, जिसे बीजेपी ने 'डी' कैटेगरी में रखा है। इनमें से 11 सीटों पर बीजेपी पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। शेष 8 सीटों पर दूसरी लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। इन सीटों पर बीजेपी नए चेहरे उतार सकती है, क्योंकि जिन 11 सीटों पर बीजेपी ने पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किए थे। उनमें से अधिकतर को बीजेपी ने पहली बार प्रत्याशी बनाया है।

Rajasthan Assembly Elections 2023 राजस्थान में बीजेपी की सूची चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में राजस्थान बीजेपी की बैठक राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 BJP list in Rajasthan Election Committee meeting Rajasthan BJP meeting in Delhi विधानसभा चुनाव 2023 Assembly elections 2023