/sootr/media/post_banners/08f62549dee8b01a59579d495aed07b10f98070b4cd20d9e65a4281de7b52417.jpg)
वेंकटेश कोरी, JABALPUR. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म अन्नपूर्णी विवादों में आ गई है। हिंदू सेवा परिषद ने जबलपुर के ओमती थाने में शिकायत देकर फिल्म को भड़काऊ और हिन्दू धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए फिल्म एक्ट्रेस नयनतारा के अलावा फिल्म के कलाकारों और निर्माता निर्देशों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने धारा 153 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
भगवान श्री राम के प्रति अमर्यादित शब्दों के प्रयोग का आरोप
हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म अन्नपूर्णी में कई जगहों पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया है। इसके अलावा फिल्म में लव-जिहाद को बढ़ावा देने के अलावा सनातन धर्म का अपमान और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की भी कोशिश की गई है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित इस फिल्म में भगवान श्रीराम पर अनर्गल टिप्पणी करने के साथ ही पुजारी की बेटी को बिरयानी बनाने के पहले हिजाब पहन कर नमाज पढ़ते हुए भी दिखाया गया है, साथ ही वनवास के दौरान भगवान श्रीराम को जानवरों को मारकर मांस खाते हुए भी दिखाया गया है, जिसे हिंदू सेवा परिषद में घोर आपत्तिजनक करार दिया है।
इनके खिलाफ की गई FIR की मांग
हिंदू सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने जबलपुर के ओमती थाने में दी गई। शिकायत में अन्नपूर्णी फिल्म के डायरेक्टर नीलेश कृष्णा, फिल्म एक्ट्रेस नयनतारा, प्रोड्यूसर जतिन सेठी, आर रवींद्रन, पुनीत गोईका, सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।