बिलासपुर में किसान को धमकी देने वाले कांग्रेस नेता पर FIR, अरुण बोले- हमारी सरकार आई तो गुंडों- जिहादियों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिलासपुर में किसान को धमकी देने वाले कांग्रेस नेता पर FIR, अरुण बोले- हमारी सरकार आई तो गुंडों- जिहादियों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा

BILASPUR. बिलासपुर में कांग्रेसी नेताओं की धमकी और मारपीट जैसे मामले आते ही रहते है। कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह किसान को धमकी दे रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम, किसान के साथ दबंगई करते हुए उसे जमीन के मामले मे धमकी दे रहा था। वहीं अब इस मामले में शेरू असलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही इस मामले में कलेक्टर ने जांच के निर्देश भी दिए है।



वायरल वीडियो में धमकाता दिखा आरोपी



जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता शेरू असलम की धमकी से किसान उमेंद्र साहू और उसका परिवार दहशत में है। किसान उमेंद्र ने कलेक्टर को 23 जून को लिखित शिकायत दी थी कि गांव मोपका स्थित उसकी भूमि खसरा नंबर 1357 के मेड को तोड़ कर पास के भू धारक शेरू असलम और मोहसिन खान ने अपनी भूमि में मिलाकर समतल कर दी है। साथ ही धमकी दे रहे हैं कि यह जमीन उनकी है। इसके एक दिन बाद ही युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कह रहा है कि मेरी जमीन पर खंभा लगाने कैसे आ गए, जिलाध्यक्ष हूं। उठाकर ले जाऊंगा। तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते। 



ये खबर भी पढ़िए...






किसान को धमकाने वाले कांग्रेस नेता पर FIR



वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर एसडीएम को जांच के लिए पत्र लिखा। इसके बाद एसडीएम ने धारा 145 सीआरपीसी के तहत मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है। सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज सहित 28 जून को कार्यालय बुलाया है। साथ ही पुलिस को घटना का संज्ञान लेकर प्रतिवेदन देने और बिलासपुर नगर निगम को संज्ञान लेते हुए अनियमित विकास के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए लिखा गया है। जमीन मोहसिन खान की होने के कारण उसे भी नोटिस दिया गया। वहीं आरोपी नेता पर धारा 506 के तहत पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता शेरू असलम पर एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि शेरू असलम पर जमीनी विवाद को लेकर और भी शिकायतें दर्ज है। 


Congress leader hooliganism in Chhattisgarh Congress leader bullying Congress leader Sheru Aslam FIR on Sheru Aslam छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता  की गुंडागर्दी कांग्रेसी नेता की दबंगई कांग्रेस नेता  शेरू असलम शेरू असलम पर एफआईआर