जयपुर में जज के बेटे के 10 हजार रुपए के जूते हुए चोरी, FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जयपुर में जज के बेटे के 10 हजार रुपए के जूते हुए चोरी, FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

JAIPUR. राजधानी जयपुर में एक जज के बेटे के जूते चोरी होने पर एफआईआर दर्ज हो गई। पुलिस ने जूते चोर की जांच करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बता दें कि इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मनीराम कर रहे हैं। 



 



10 हजार रुपए के थे जज के बेटे के जूते





जयपुर अलवर पोक्सो कोर्ट संख्या-1 के जगेन्द्र कुमार अग्रवाल महेश नगर के रहने वाले हैं। वह 20 अगस्त को चांदनी चौक के  ब्रजनिधि मंदिर में उनके रिश्तेदार के प्रोग्राम में अपनी पत्नी और बेटे कृष्णा के साथ गए थे। रात करीब आठ बजे वह वहां पहुंचे थे।  



उनके बेटे कृष्णा ने मंदिर की सीढ़ियों के नीचे अपने 10 हजार के रीबॉक कंपनी के जूते उतारे थे। जब जगेन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ करीब दो घंटे बाद मंदिर के बाहर आए तो जूते नहीं मिले। उसके बाद जज ने डाक के जरिए जूते चोरी की शिकायत पुलिस को भेजी। शुक्रवार को शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू करदी।



 



राजस्थान जयपुर जयपुर में 10 हजार के जूते चोरी Rajasthan Jaipur जयपुर में जूते चोरी पर FIR दर्ज जयपुर में जज के बेटे के जूते चोरी FIR registered on shoes stolen in Jaipur Shoes of judge's son stolen in Jaipur