Indore. इंदौर का सियागंज इलाका 6 जुलाई को तड़के सुबह अफरा-तफरी से भर गया जब इलाके की कुछ दुकानों में अचानक से आग भड़क गई। इस आग में जहां एक दुकान तो पूरी तरह जलकर खाक हो गई, वहीं आग अन्य दुकानों में फैलने का भी खतरा मंडराने लगा। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं लेकिन दमकल वाहनों के पानी का आग पर कोई असर नहीं हो रहा था, संभवतः आग ज्वलनशील पदार्थ में लगी थी। वहीं फायर ब्रिगेड फोम टेंडर का इंतजार करता रहा। इस सूचना के बाद मौके पर इलाके के कई व्यापारी पहुंच गए जिससे काफी भीड़ लग गई।
- यह भी पढ़ें
अज्ञात कारणों से लगी आग
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। करीब 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में गौतमपुरा वाले की किराना दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बता दें कि सियागंज मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और पुराना थोक किराना मार्केट है। यहां सभी दुकानें एकदूसरे से सटकर बनीं हैं। जिनमें तेल और घी का भी व्यापार होता है।
संकरी गलियों बनीं बाधा
दरअसल इलाके में जैसे ही आग की खबर फायर ब्रिगेड को लगी तो मौके पर दमकल वाहन भेजा गया, लेकिन संकरी गलियों की वजह से दमकल गाड़ी मौके तक नहीं पहुुंच पाई। किसी तरह छोटी दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए गए।
बड़े नुकसान की आशंका
सियागंज मार्केट में एक-एक किराना दुकान में लाखों रुपए का माल भरा होता है। फिलहाल आग ने एक दुकान को पूरी तरह से खाक कर दिया वहीं उससे सटी दुकानों में भी नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि इस अग्निकांड में व्यापारियों का लाखों रुपए का माल जलकर खाक हुआ है।