BHOPAL. सतपुड़ा भवन में मंगलवार की शाम को 4 बजे के करीब लगी आग सुबह 7 बजे तक भी सुलग रही थी। करीब 16 घंटे के बाद सुबह 8 बजे के करीब आग बुझाई जी सकी। वैसे, सुबह सात बजे तक आग पर काबू तो पा लिया गया था, लपटें रात जैसी नहीं थीं, लेकिन बिल्डिंग के अंदर आग सुलगने के कारण धुआं उड़ रहा था। फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश में लगे थे। फायर फाइटर्स के अनुसार आग जब तक अंदर से पूरी तरह बुझ नहीं जाती है तब तक अंदर नहीं जाया जा सकता, इसलिए बिल्डिंग के अंदर के हालात के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
250 टैंकर लग चुके थे
इस बीच सतपुड़ा भवन में लगी आग की जांच मंगलवार सुबह शुरू हो गई है। जांच कमेटी के सदस्य ACS होम राजेश राजौरा सतपुड़ा भवन पहुंच गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ही आग के कारणों की जांच के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की थी।
सोमवार शाम 4 बजे से लगी आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने में भोपाल फायरब्रिगे, एयरपोर्ट और भेल सभी के फायर ब्रिगेड बुलाने पड़ गए। यहां मौजूद फायर फाइटर्स ने बताया कि आग बुझाने में कम से कम 250 टैंकर पानी लग चुका था। सुबह तक और पानी टैंकर्स से यहां बुलाया जा रहा था। सतपुड़ा परिसर में ही करीब 15 पानी के टैंकर मौजूद थे।
तीसरी मंजिल से शुरू हुई थी आग
जानकारी के अनुसार आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई। यहां कई दफ्तर होने के कारण 1000 से ज्यादा लोग उस समय मौजूद थे जिन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान हुई भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चार मंजिल में फैली आग में 12 हजार से ज्यादा फाइलें मौजूद थीं।
शॉर्ट सर्किट से लगी होगी आग
कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी और एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से फैल गई। हालांकि आग के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है। हालात को देखते हुए उन्होंने सेना से मदद के लिए रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को भी फोन किया था।
पुराने पड़े फर्नीचर ने भड़काया आग को
बताय जा रहा है कि सतपुड़ा भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में कुछ महीने पहले इंटीरियर का काम कराया गया था। इस दौरान पुरानी अलमारियां और फर्नीचर स्वास्थ्य संचालनालय में ही रख दिए गए थे। माना जा रहा है कि आग इसी लकड़ी के कबाड़ तक पहुंच गई और भड़क गई।
पीसी शर्मा बोले- गुनाह मिटा दिए गए
यह मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की लपटें है जो 5 घण्टे के बाद भी उठ रही है, आदिम जाति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, EOW, लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों के भ्रष्टाचार की फाइलें जलकर नहीं जलाकर खाक कर दी है ।#विजय_शंखनाद_मध्यप्रदेश pic.twitter.com/MOdYMg5Emp
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) June 12, 2023
कांग्रेस नेताओं ने सतपुड़ा भवन में लगी आग के पीछे साजिश की आशंका जताई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा- आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं। विधायक जीतू पटवारी ने अरुण यादव के ट्वीट को री-ट्वीट कर पूछा कि क्या सेना बुला ली गई। वहीं, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि गुनाह मिटा दिए गए। चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड रखने वाले भवन में आग लग जाए, तो समझो सरकार गई। गुनाह मिटा दिए गए।
आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में "विजय शंखनाद रैली" में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई है ।
कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं !
यह आग मप्र में बदलाव के संकेत दे रही है ।#विजय_शंखनाद pic.twitter.com/qypn06HSuO
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) June 12, 2023
यहां दफ्तरों में EOW, लोकायुक्त में कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें जांच फाइलें और दस्तावेज रखे थे, जिनके जलने का अनुमान है। सुबह तक काम पूरा हो जाएगा।#Pcsharmainc https://t.co/qILpUbbEFy
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) June 12, 2023
आम आदमी पार्टी ने भी निशाने पर लिया
आम आदमी पार्टी के नेता अतुल शर्मा ने कहा है कि सतपुड़ा भवन में लगी आग से सवाल खड़े हो रहे हैं। आग लगी या लगाई गई है। सरकार के जाने से पहले गड़बड़ियों-घोटालों के सबूत मिटा दिए गए हैं।
वीडियो देखें-