नूंह में हुई हिंसा की आग अब राजस्थान तक पहुंची, भिवाड़ी में युवकों ने दुकानों में की तोड़फोड़, हिरासत में 6 युवक 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नूंह में हुई हिंसा की आग अब राजस्थान तक पहुंची, भिवाड़ी में युवकों ने दुकानों में की तोड़फोड़, हिरासत में 6 युवक 

JAIPUR. हरियाणा के मेवात इलाके में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा का असर मंगलवार (1 अगस्त) को अलवर के भिवाड़ी में भी देखने को मिला, जहां उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस तैनात है। उधर भरतपुर में भी हरियाणा से लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।



भिवाड़ी में दुकानों में तोड़फोड़



भिवाड़ी में मंगलवार (1 अगस्त) को कुछ उपद्रवियों ने एक समुदाय विशेष की लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। भिवाड़ी के अलवर बाइपास स्थित दुकानों में यह घटना सामने आई, जहां युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना लगते ही भिवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। युवक दौड़कर पास में ही स्थित जेनेसिस शॉपिंग मॉल में घुस गए। पुलिस ने 6 संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया हैं। भिवाड़ी एसपी विकास शर्मा ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। 



भरतपुर में भी अलर्ट जारी,4 इलाकों में इंटरनेट बंद



अलवर का भिवाड़ी सीमावर्ती क्षेत्र है। हरियाणा से भिवाड़ी की सीमा लगती है, साथ ही भिवाड़ी मेवात क्षेत्र में भी शामिल है। घटना विकराल रूप धारण नहीं करे, उसके लिए सभी क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने मंगलवार सुबह पहाड़ी, कामां, नगर, सीकरी में बुधवार (2 अगस्त) सुबह 6 बजे तक इंटरनेट पर रोक लगा दी है।



वहीं एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि नूंह में निकाली जाने वाले भगवा यात्रा का असर भरतपुर में नहीं पड़े, इसके लिए भरतपुर पुलिस को अलर्ट किया गया है। हरियाणा बॉर्डर के आस-पास पुलिस जाब्ता तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है। मंगलवार सुबह यहां फ्लैग मार्च निकाला गया।


Haryana Violence Effect भिवाड़ी की दुकानों में तोड़फोड़ नूंह हिंसा की आग राजस्थान  पहुंची हरियाणा नूंह में हुई घटना का असर Bhiwadi shops vandalised राजस्थान न्यूज fire of Nuh violence reached Rajasthan Rajasthan News Impact of incident in Haryana Nuh Haryana Nuh