BHOPAL. भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हथेली काटने वाले आरोपी के घर गुरुवार, 14 दिसंबर को सरकार का बुलडोजर चला दिया गया। मध्यप्रदेश में बीजेपी की पांचवीं बार सरकार बनी। इसके नए मुख्यमंत्री बने डॉ. मोहन यादव बने हैं और उनकी ताजपोशी के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करने वाला लिस्टेड बदमाश
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने 8 दिसंबर को बीजेपी कार्यकर्ता पर तलवार से हमला करने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ बिन्नी पर एनएसए लगाया था और अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को भी तोड़ने के निर्देश दिए थे। छह दिन बाद आज यानी गुरुवार को कोलार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी समेत अमला मौके पर पहुंचा और आरोपी का अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया।
29 साल के आरोपी फारुख राइन ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर पर तलवार से जानलेवा हमला किया था। आरोपी पर मारपीट के 14 अपराध दर्ज हैं। वह हबीबगंज पुलिस थाने लिस्टेड बदमाश है।
आरोपी घटना के तत्काल बाद हो गया था गिरफ्तार
हबीबगंज के साई बाबा नगर के रहने वाले देवेंद्र सिंह ठाकुर बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ अरेरा मंडल के महामंत्री हैं। उन पर बदमाशों ने साईं बोर्ड के पास एक हफ्ते पहले तलवार से हमला किया था। हबीबगंज पुलिस ने आरोपियों फारुख राइन उर्फ मिन्नी, शाहरुख, असलम, समीर उर्फ बिल्लू और बिलाल को गिरफ्तार कर लिया था। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी देवेंद्र से मिलने पहुंचे थे।
अवैध हिस्से को तोड़ा
जनता कॉलोनी में रहने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी, असलम, समीर उर्फ बिल्लू, शाहरुख और बिलाल के घरों पर बुलडोजर चला है। हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि मकानों के अवैध हिस्से और अतिक्रमण को गिराया गया है। नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी प्रतीक गर्ग ने बताया कि निगम के 25 से अधिक कर्मचारियों ने मकान तोड़ने की कार्रवाई की है। डेढ़ घंटे में अतिक्रमण को हटाया गया।