राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र आज से, विधायक लेंगे शपथ, कल स्पीकर का चुनाव, देवनानी को समर्थन दे सकती है कांग्रेस

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र आज से, विधायक लेंगे शपथ, कल स्पीकर का चुनाव, देवनानी को समर्थन दे सकती है कांग्रेस

JAIPUR. राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार, 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, दूसरे दिन स्पीकर का चुनाव होगा। बीजेपी की ओर से स्पीकर के दावेदार वासुदेव देवनानी का बनना तय माना जा रहा है। सूत्रों बताते हैं कि देवनानी को कांग्रेस का भी समर्थन मिल सकता है। ऐसे में यदि विपक्ष देवनानी को समर्थन देता है तो वे निर्विरोध निर्वाचत भी हो सकते हैं।

राजस्थान में पहली बार मंत्रिमंडल से पहले विधायकों की शपथ

राजस्थान में यह संभवत: पहली बार मंत्रिमण्डल के गठन से पहले विधायकों की शपथ हो रही है। इससे पहले नई विधानसभा का पहला सत्र जनवरी में होता आया है, इसलिए सत्र से पहले मंत्रिमंडल का गठन हो जाया करता था। इस बार विधायकों की शपथ पहले हो रही है। 

प्रोटेम स्पीकर कालीचरण दिलाएंगे शपथ

नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को सोमवार को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था और उन्हें सोमवार को शपथ भी दिलाई थी। प्रोटेम स्पीकर के सहयोग के लिए राज्यपाल ने तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया है। इसमें वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को शामिल किया गया है।

सीएम भजनलाल शर्मा भी लेंगे शपथ

16वीं विधानसभा में करीब 72 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हैं। वहीं भजनलाल शर्मा पहले ऐसे विधायक हैं। जो विधायक से पहले मुख्यमंत्री के तौर पर विधानसभा पहुंचेंगे। पहली बार विधानसभा पहुंचने वाले विधायकों में बीजेपी के 46, कांग्रेस के 19 और अन्य 7 विधायक शामिल हैं।

विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं सराफ

कालीचरण सराफ 16वीं विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। वे इस बार मालवीय नगर विधानसभा से चुनाव जीतकर 8वीं बार विधानसभा पहुंचे हैं। सराफ 1985 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं। वे 4 बार जौहरी बाजार विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं, लेकिन 2008 में परिसीमन के बाद जौहरी बाजार विधानसभा सीट समाप्त हो गई। इसके बाद से कालीचरण जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच रहे हैं।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज First session of Rajasthan Assembly from today Rajasthan MLAs will take oath Speaker election tomorrow Vasudev Devnani राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र आज से राजस्थान विधायक लेंगे शपथ स्पीकर का चुनाव कल वासुदेव देवनानी