इंदौर में विधानसभा टिकट के लिए पहली बार समाज का खुला विज्ञापन, अग्रवाल समाज ने विधानसभा एक, तीन, पांच और महू से दिखाया दावा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में विधानसभा टिकट के लिए पहली बार समाज का खुला विज्ञापन, अग्रवाल समाज ने विधानसभा एक, तीन, पांच और महू से दिखाया दावा

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र में विधानसभा चुनाव की दावेदारी तेज हो गई है और इस बार समाज खुलकर अपने लोगों के लिए बीजेपी हो या कांग्रेस सभी से खुलकर टिकट मांग रहा है। जैन, अग्रवाल, राजपूत सभी समाज की बैठकें तो हो ही चुकी थीं, अब इंदौर में समाज की ओर से टिकट मांगने का बकायदा विज्ञापन ही जारी हो गया है। यह विज्ञापन जारी किया है अग्रवाल समाज ने। इसमें 85 लोगों ने बकायाद नाम, फोटो हैं और नीचे निवेदक अग्रवाल समाज इंदौर लिखा गया है।

विधानसभा 1, 3, 5 और महू में बताई समाज की अधिक उपस्थिति, कहा 1.50 लाख अग्रवाल हैं। इंदौर में विज्ञापन में जय अग्रसेन, जय अग्रवाल कहते हुए लिखा गया है कि अग्रवालों की भावनाओं का करें सम्मान, अग्रजन को भी दें स्थान।

विज्ञापन में क्या बताया

WhatsApp Image 2023-09-24 at 11.24.07 AM.jpeg

विज्ञापन में आगे है कि समस्त अग्रवाल हर पल शासन, प्रशासन के साथ तन-मन से कंधे से कंधा मिलकर सहयोग प्रदान करता है। अग्रवाल समाज मूल रूप से व्यवसाय से जुड़े हैं और उनके उपक्रमों में लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलता है। साथ ही व्यवसाय के कारण संपर्क दायरा भी बड़ा होता है। इंदौर की नौ विधानसभाओं में 30 हजार अग्रवाल परिवार हैं और इन परिवारों में 1.50 लाख अग्रवाल निवास करते हैं। शहर की भौगोलिक स्थिति को देखें तो शहर की समस्त विधानसभाओं में अग्रजन निवास करते हैं। मुख्य तौर पर विधानसभा एक, तीन और पांच और महू में संख्या अधिक है। हम प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियों से आग्रह करते हैं कि अपनी पार्टी से इंदौर शहर की किसी भी विधानसभा से अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित करेंगे तो शहर ही नहीं पूरे प्रदेश के अग्रवाल जन गौरान्वित होंगे।

प्रदेश के सबसे अमीर विनोद अग्रवाल के साथ गिरीश अग्रवाल सहित अन्य के नाम

इस विज्ञापन में मप्र के सबसे घोषित अमीर व्यक्ति विनोद अग्रवाल के साथ भी भास्कर ग्रुप के गिरीश अग्रवाल के साथ ही प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिक, विष्णु बिंदल, संजय अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, पवन सिंघल, कुलभूषण कुक्की, अरविंद बागड़ी, गोपाल गोयल, संजय बांकड़ा लेकर 85 नाम शामिल हैं।

बागड़ी के लिए लंबे समय से लगी है अग्रवाल लॉबी

अग्रवाल समाज खुलकर कांग्रेस नेता अरविंद बागड़ी के लिए लगी हुई है। पहले इनके शहर अध्यक्ष के लिए भी लॉबी ने खुलकर प्रेस कांफ्रेंस की थी, लेकिन तब नहीं चली। अब समाज ने शनिवार, 23 सितंबर को भी पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलकर उनके लिए खुलकर टिकट मांगा है।

जैन, राजपूत और अन्य समाज भी मांग चुके टिकट

केवल अग्रवाल समाज ही नहीं अन्य समाज भी टिकट मांग रहे हैं। जैन समाज ने खुलकर अक्षयकांति बम, स्वप्निल कोठारी, टीनू जैन का सपोर्ट किया है और टिकट मांगा है। वहीं राजपूत समाज खुलकर प्रदेश की 230 विधानसभा में सौ सीट की मांग दोनों दलों से कर रहा है। इसके अलावा खाती समाज भी अलग-अलग अपनी बाहुल्य सीटों के लिए टिकट मांग रहा है तो इसी तरह अन्य समाज भी जुटे हुए हैं। यह बीजेपी-कांग्रेस दोनों को ही खुला ऑफर कर रहे हैं, जो हमें टिकट देगा उसे पूरा समाज सपोर्ट करेगा और चुनाव में दल की जगह समाज के प्रत्याशी की मदद करेंगे।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Agarwal community demanded ticket in assembly elections Agarwal community published advertisement of claim in Indore अग्रवाल समाज ने की विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग इंदौर में अग्रवाल समाज ने दावेदारी का विज्ञापन छापा