बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गिरी आग की लपटे, एक महिला कार्यकर्ता हुई घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गिरी आग की लपटे, एक महिला कार्यकर्ता हुई घायल

JAIPUR: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई। बीजेपी नेताओं ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत कल (शनिवार) जयपुर में गहलोत सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया । जहां कई बीजेपी कार्यकर्ता बनी पार्क के देवी नगर से हाथ में मशाल लेकर जुलूस में शामिल हुए। इसी दौरान कई मशालों से ज्वलनशील पदार्थ कार्यकर्ताओं के ऊपर गिरा। जिससे जुलूस में हड़कंप मच गया। लेकिन वक्त रहते सावधानी बरतने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

हालांकि इस घटना में एक महिला कार्यकर्ता घायल हो गई। जिसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के कपड़ों पर जलते हुए अंगारे भी गिरे।



बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद



आगजनी की घटना होने के बाद मोमबत्ती जलाकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इस जुलूस में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, पूर्व मंत्री अरूण चौधरी समेत शहर के कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। वहीं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज और कुशासन के कारण आम जनता परेशान है। बीजेपी ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत 2 करोड़ आम जनता से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार, पेपर लीक, भ्रष्टाचार से जनता परेशान हो गई है। 



मुख्यमंत्री गहलोत वर्चुअली करेंगे कई विकास कार्यों का लोकार्पण, शहर के कई जगहों में किया जाएगा लाइव प्रसारण



सरकार के खिलाफ एक अगस्त को होगा महाप्रदर्शन



राजस्थान में बीजेपी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चलाकर गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं एक अगस्त को बीजेपी नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत जयपुर में महाप्रदर्शन करने वाली है। वहीं बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भारी  संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।


nahi sahega rajasthan campaign bjp took out fire procession bjp oppose gahlot government bjp protest by lighting a fire bjp woman worker injured बीजेपी ने किया गहलोत सरकार का विरोध मशाल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन नहीं सहेगा राजस्थान अभियान जारी बीजेपी महिला कार्यकर्ता घायल एक अगस्त को होगा महाप्रदर्शन