रीवा में बाढ़ जैसे हालात, जबलपुर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, प्रदेश के पांच बड़े शहरों समेत कई जगह सुहाना रहेगा मौसम

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रीवा में बाढ़ जैसे हालात, जबलपुर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, प्रदेश के पांच बड़े शहरों समेत कई जगह सुहाना रहेगा मौसम

BHOPAL. मॉनसूनी बारिश से पूरा मध्यप्रदेश भीग रहा है यानी बारिश का हल्का मध्यम दौर लगभग प्रदेशभर में जारी है। हालांकि बारिश से अधिकतर नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य के पूर्वी इलाके के हालात ज्यादा खराब हैं। शनिवार, 5 अगस्त को सतना के बकिया बैराज के 13 गेट खोलने से रीवा के तराई अंचल में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमें नीचले इलाकों में भेज दी हैं। वहीं जबलपुर में बरगी डैम से छोड़े गए पानी से नर्मदा का जलस्तर पर बढ़ गया है। होशंगाबाद में सेठानी घाट पर शनिवार को वाटर लेवल 956 फीट दर्ज किया गया। हालांकि, यहां नदी का अलार्म लेवल 964 फीट और खतरे का स्तर 967 फीट है। अगले 24 घंटे में प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के पांच बड़े शहरों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों में मौसम सुहाना रहेगा।



रीवा में भारी बारिश की संभावना, बाकी प्रदेश में बूंदाबांदी के आसार



मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में रविवार, 6 अगस्त को भी पिछले दो दिनों की तरह बारिश को दौर जारी रहेगा। विशेषतौर से रीवा संभाग में अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश संभावना जताई गई है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम सामन्य  रहेगा या फिर हल्की बारिश के आसार बनेंगे।



ये भी पढ़ें...



नरसिंहपुर में सड़क हादसे में ASI जसवंत टेकाम की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त



रीवा-सतना के आसपास लो प्रेशर क्षेत्र



मौसम केंद्र के अनुसार मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया रीवा-सतना के आसपास बनने के संकेत हैं। अभी मॉनसून दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश के हिस्से में एक्टिव है। एक ट्रफ लाइन भी एक्टिव है। गुजरात के ऊपरी क्षेत्र में चक्रवाती घेरा है। इसके चलते बारिश हो रही है। आगामी 24 घंटे में बारिश की गतिविधि कम हो जाएगी। कुछ जगह पर हल्की बारिश की संभावना बन रही है।



अगले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम



प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और पन्ना जिले में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश के हटके भी हो सकती है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Weather condition in MP एमपी में मौसम का हाल flood like situation in Rewa water level of Narmada increased in Jabalpur light rain in MP रीवा में बाढ़ जैसे हालात जबलपुर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा मप्र में हल्की बारिश