New Delhi. राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है। पहली बार किसी विधानसभा चुनाव की पूरी कमान प्रधानमंत्री को सौंपी जा रही है। यहां बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी के 4 शीर्ष नेता 4 राज्यों की कमान अपने हाथ में रखेंगे। पीएम मोदी को राजस्थान, गृहमंत्री अमित शाह को मध्यप्रदेश , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ वहीं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सभी सांसद दिल्ली तलब
पार्टी द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सभी 28 सांसदों को दिल्ली तलब किया है। 8 अगस्त को लोकसभा के 24 और राज्यसभा के 4 सांसद दिल्ली पहुंचेंगे और पीएम को फीडबैक देंगे। यह पहली मर्तबा है कि किसी राज्य के विधानसभा चुनाव की चुनावी रणनीति प्रधानमंत्री खुद देखेंगे।
यह खबर भी पढ़ें
राजनीतिक रैली से सड़कों पर हुआ जाम, हाई कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार; आज होगी मामले पर सुनवाई
विधायकों से भी करेंगे राब्ता
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के मौजूदा विधायकों से भी संवाद करेंगे। यह बैठकें संभागवार होनी हैं। प्रधानमंत्री मोदी बैठक में उपस्थित होकर या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि टिकट वितरण का फैसला भी पीएम मोदी की कोर टीम ही करेगी। माना जा रहा है कि 25-26 अगस्त से यह बैठकें शुरु हो सकती हैं।
यह खबर भी पढ़ें
सीएम फेस नहीं किया जाएगा डिक्लेयर
माना जा रहा है कि राजस्थान में इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा बीजेपी की ओर से डिक्लेयर नहीं किया जाएगा। बल्कि बीजेपी प्रधानमंत्री को भी पार्टी कार्यकर्ता के रूप में पेश करेगी। कोशिश यही है कि प्रधानमंत्री को पार्टी वर्कर के रूप में प्रस्तुत करके यह संदेश दिया जाए कि उन्हें भी चुनाव में जिम्मेदारी दी जाती है। इससे वसुंधरा राजे और उनके विरोधियों दोनों को संयमित भी करने का प्लान है।
यह खबर भी पढ़ें
जयपुर एयरपोर्ट पर घरेलू कार्गो सेवा की शुरुआत, फ्लाइट से शव और खून सैंपल भेजने की सुविधा
पीएम की कोर टीम भी तैयार
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की कोर टीम ने काम भी शुरू कर दिया है। हाल ही में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान में चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले संसद के साथी सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष भी नियुक्त किया जा चुका है।