इस तस्वीर में पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ जो हैं, उनका चेहरा देखने के बाद INDIA गठबंधन में एक और दरार पड़ना तय

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इस तस्वीर में पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ जो हैं, उनका चेहरा देखने के बाद INDIA गठबंधन में एक और दरार पड़ना तय

BHOPAL. I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर मध्यप्रदेश के पू्र्व सीएम कमलनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच गर्मागर्मी जारी है। छतरपुर में अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा था। सपा सुप्रीमो ने कहा कि जिनके नाम में ही कमल है, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक और ऐसा काम कर दिया है जिससे I.N.D.I.A. गठबंधन में एक और दरार पड़ना तय है।

कमलनाथ ने क्या किया ?

WhatsApp Image 2023-11-04 at 1.28.23 PM.jpegएंकर नविका कुमार के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एंकर नविका कुमार (टाइम्स नेटवर्क) को इंटरव्यू दिया है। नविका कुमार उन 14 एंकर्स में से एक हैं जिनका I.N.D.I.A. गठबंधन ने बहिष्कार करने का फैसला लिया था।

कौन-से 14 एंकर्स का किया था बहिष्कार

  • चित्रा त्रिपाठी (आज तक)
  • सुधीर चौधरी (आज तक)
  • अमीश देवगन (नेटवर्क 18)
  • अमन चोपड़ा (नेटवर्क 18)
  • अर्णब गोस्वामी (रिपब्लिक टीवी)
  • रुबिका लियाकत (भारत 24)
  • सुशांत सिन्हा (टाइम्स नाऊ नवभारत)
  • नविका कुमार (टाइम्स नेटवर्क)
  • अशोक श्रीवास्तव (डीडी न्यूज)
  • गौरव सावंत (आज तक)
  • अदिति त्यागी (भारत एक्सप्रेस)
  • प्राची पाराशर (इंडिया टीवी)
  • आनंद नरसिम्हन (नेटवर्क 18)
  • शिव अरूर (इंडिया टुडे)

I.N.D.I.A. गठबंधन ने क्या तय किया था ?

I.N.D.I.A. गठबंधन ने तय किया था कि इन 14 न्यूज एंकर्स की डिबेट में गठबंधन का कोई नेता नहीं जाएगा। न इन्हें किसी तरह की बाइट या इंटरव्यू दिया जाएगा। कमलनाथ ने I.N.D.I.A. गठबंधन के फैसले को दरकिनार करते हुए नविका कुमार को इंटरव्यू दे दिया।

छतरपुर में अखिलेश ने क्या कहा ?

छतरपुर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों ने बड़े करीब से देखा है कि गठबंधन को धोखा देने का काम किसी ने किया है तो वो कांग्रेस ने किया है। लोकसभा का चुनाव जब आएगा तो गठबंधन की बात होगी। NDA को हराने का काम PDA की ताकत करेगी। मुझे खबर मिली है कि मध्यप्रदेश में जितने संभाग नहीं हैं, बीजेपी मुख्यमंत्री पद के उतने प्रत्याशियों को लिए घूम रही है।

ये खबर भी पढ़िए..

छत्तीसगढ़ के महादेव केस में कांग्रेस बोली- हमारे 2 OBC मुख्यमंत्री को BJP ने बनाया निशाना, झूठे इल्जाम लगाकर बदनाम करने की रणनीति

कमलनाथ के गठबंधन पर बयान के बाद भड़के थे अखिलेश

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा था कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है। राज्यों के लिए नहीं है। इसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेख यादव भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि उनके साथ कांग्रेस ने धोखा किया है। अगर ऐसा पहले पता होता तो वे मिलने ही नहीं जाते। अब कमलनाथ ने I.N.D.I.A. गठबंधन के फैसले के खिलाफ जाकर नविका कुमार को इंटरव्यू दिया है, इससे गठबंधन में एक और दरार पड़ने की आशंका है।

कमलनाथ Kamal Nath इंडिया गठबंधन India Alliance CONGRESS कांग्रेस Navika Kumar Akhilesh Yadav नविका कुमार अखिलेश यादव