छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का बड़ा बयान, इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर का बड़ा बयान, इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास

JASHPUR. छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और BJP विधायक ननकी राम कंवर ने रविवार (11 जून) पत्थलगांव में को बड़ा बयान दिया है। ननकी राम कंवर ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार नहीं बनने पर वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे।



कांग्रेस सरकार के कार्यों से हर वर्ग परेशान



3 दिवसीय दौरे पर पत्थलगांव पहुंचे ननकी राम कंवर ने विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आदिवासी सहित हर वर्ग के लोग सरकार के कामकाज से काफी परेशान हैं। ऐसे हालात में लोग आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी  से उम्मीद जता रहे हैं। इस बार यदि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाई तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। ननकी राम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी शिकायत पर ही कोल माफिया के विरुद्ध ही केंद्र सरकार द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया गया है। 



ननकी राम कंवर के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया 



बता दें कि यह पहली बार नहीं है इसके पूर्व में भी पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर इस तरह का बयान दे चुके हैं। पत्थलगांव में दिए कंवर के इस बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है। प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस 75 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर फिर सरकार बनाएगी और ननकी राम कंवर का राजनीति से सन्यास लेने का दावा पूरा होगा। वैसे भी बीजेपी के भीतर ननकी राम की कोई पूछपरख नहीं है कई बार वो खुद सार्वजनिक तौर बीजेपी में हो रही अपनी उपेक्षा अपमान का जिक्र कर चुके है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें टिकट देगी भी की नहीं इसमें भी संशय बना हुआ है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को पता है 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पास न तो मुद्दा है न नेता है ऐसे में बीजेपी की करारी हार का आंकलन वो कर चुके है।




  • ये भी पढ़े... 




प्रथम खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ का परचम, तीरंदाजी में बिलासपुर के कुबेर सिंह और एथलेटिक में तर्निका टेटा ने जीता सिल्वर पदक



हमेशा उपेक्षित और प्रताड़ित रहे हैं ननकी राम 



प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार के दौरान ननकीराम कंवर गृह मंत्री थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं थी। आदिवासियों के आरक्षण के संबंध में ननकीराम कंवर की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई गई थी उसकी अनुशंसा को रमन सरकार ने खारिज कर दिया था। रमन सरकार के दौरान हो रहे शराब के अवैध कारोबार को पकड़ने के लिए गृहमंत्री स्क्वाड बनाया था, जिसे दबाव पूर्वक बंद करा दिया गया था और हमेशा ननकी राम उपेक्षित और प्रताड़ित रहे हैं और ननकीराम कंवर को आने वाले विधानसभा में बीजेपी की करारी हार दिख रही है। इसलिए वे ऐसा बयान दे रहे हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Former Chhattisgarh Home Minister Nanki Ram Kanwar BJP MLA Nanki Ram Kanwar will retire from politics targeting the Congress government छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर BJP विधायक ननकी राम कंवर राजनीति से ले लूंगा संन्यास कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना