शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में नंद कुमार बघेल का निधन हो गया है। नंदकुमार बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता थे। नंदकुमार बघेल का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने सुबह 6 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बालाजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेक कुर्मी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। नंदकुमार बघेल पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रायपुर के बालाजी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की सूचना दी है।
पूर्व सीएम का X पर पोस्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। पिता के निधन की सूचना मिलने पर वह आज दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर अपने पिता नंदकुमार बघेल के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा कि "दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है। अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है। मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा।"
कौन थे नंदकुमार बघेल?
नंद कुमार बघेल का सार्वजनिक और सामाजिक जीवन भूपेश बघेल के राजनीतिक जीवन के बहुत पहले का है। वे लगातार ओबीसी और दलित-आदिवासी तबकों के हक के लिए लड़ते रहे। वह हिंदू समाज के एक समाज व्यवस्था के खिलाफ बहुत आक्रामक तेवरों के साथ काम करने वाले नेता थे और अपनी ब्राह्मण विरोधी किताब के लिए और बयानों के लिए उन्हें जेल भी हुई है। वह ऐसे समय गिरफ्तार करके जेल भेजे गए जब भूपेश बघेल जोगी सरकार में मंत्री थे, और एक बार भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे। नंदकुमार बघेल लगातार लिखते थे और देशभर का दौरा करके ओबीसी और दलित-आदिवासी तबकों के बीच काम करते रहे हैं।