संजय गुप्ता, INDORE. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (एआईपीसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खुलासा किया कि राजमाता सिंधिया के साथ मुझे भी जनसंघ में शामिल करने के प्रयास हुए थे। कुशाभाऊ ठाकरे और कैलाश सारंग ने दो-तीन बैठकें भी की थीं, लेकिन मैं जनसंघ में शामिल नहीं हुआ। लोग यह भ्रांति भी फैलाते हैं कि मेरे पिता जनसंघी थे, जबकि यह बिलकुल गलत है। मेरे पिता ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जनसंघ और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों को हराया था। उन्होंने मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद कहा, उन्होंने बताया कि जब नर्मदा परिक्रमा कर रहा था तब अधिकारी आए थे और पूछा था कि कोई जरूरत हो तो बताइएगा, उन्हें सरकार, शाह की ओर से निर्देश मिले हैं कि आपकी परिक्रमा में जो मदद हो कीजिए।
पार्टी बदलने वाले को छह साल तक चुनाव बैन हो
सिंह ने कहा कि पार्टी बदलने वाले को अगले चुनाव यानी कम से कम छह वर्ष के लिए किसी भी चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर देना चाहिए।
एआइपीसी के प्रदेशाध्यक्ष अजय बागडिया और संयोजक अमित उपाध्याय द्वारा हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी।
कांग्रेस की योजनाओं के फल खा रही बीजेपी
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो योजनाएं कांग्रेस के समय में बनी, जिन पर कांग्रेस के समय में काम हुआ, उनका उद्घाटन बीजेपी सरकार कर रही है। यह पुरानी कहावत है कि पौधा कोई और लगाता है और फल कोई और खाता है। हमने जो बिजली प्लांट लगाए थे, उनका उत्पादन शुरू होने के बाद ही प्रदेश बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है।
यात्रा के बाद और पहले के राहुल में कोई अंतर नहीं
सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हो या महात्मा गांधी की भारत दर्शन यात्रा, यात्राओं से हमेशा लाभ मिला है। आदि शंकराचार्य ने आठ वर्ष की उम्र में यात्रा की थी। वर्ष 2017 में सिंह ने भी पैदल नर्मदा परिक्रमा की थी। सिंह ने कहा कि यात्राओं को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। राहुल गांधी को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे भारत जोड़ो यात्रा के पहले और बाद के राहुल गांधी में कोई अंतर नजर नहीं आता। वह बहुत संवेदनशील और समझदार हैं
एआइपीसी के प्रदेशाध्यक्ष बागडिया ने जब दिग्विजय सिंह से पूछा कि 75 वर्ष की उम्र में भी वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ कैसे हैं तो सिंह ने कहा कि जब भी कोई यह सवाल पूछता है तो मैं कहता हूं कि पहले सवा रुपए गुरु दक्षिणा दो। इसके बाद ही बताऊंगा। किसी के पास 25 पैसे खुले होते नहीं और मैं बताता नहीं। उन्होंने कहा कि यात्राओं से हमेशा फायदा मिला हैष सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रति सप्ताह करोड़ों रुपए कर्ज ले रही है। वर्ष 2003 के मुकाबले वर्तमान में कर्ज कई गुना बढ़ गया है। प्रदेश में औसतन हर व्यक्ति पर 41 हजार रुपए कर्ज है।
वीडियो देखें-