पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस किया खाली, सरकारी बंगले में शिफ्ट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस किया खाली, सरकारी बंगले में शिफ्ट

BHOPAL. मध्यप्रदेश में 18 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार, 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास को खाली कर दिया। वह लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हुए हैं। नए बंगले में पत्नी साधना सिंह ने उन्हें तिलक और आरती उतारकर स्वागत किया।

यहां बता दें, 13 दिसंबर को एमपी के सीएम का ऐलान हुआ था और डॉ. मोहन यादव का नाम सामने आया था। इसके बाद ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वे जल्द यानी 3 दिन में मुख्यमंत्री निवास खाली कर देंगे। हालांकि उन्होंने 14वें दिन सीएम हाउस खाली कर दिया।

इसके बाद जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले तब उनकी गाड़ी उनके बेटे कार्तिकेय चला रहे थे। इस दौरान साधना सिंह ने कहा, 'हम खुशी से जा रहे हैं।'

Ex. Cm shivraj1.jpgबुधवार को सीएम हाउस खाली करने के बाद पुलिस स्टाफ से मिलते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान।

फिर दोहराया पुराना बयान

सीएम हाउस छोड़ने से पहले शिवराज ने परिवार सहित बंगले में स्थित मंदिर में पूजा की। गोशाला में गोमाता के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को विदाई दी। पार्टी में उनका आगे क्या काम मिलेगा? इस पर शिवराज ने फिर दोहराया कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व सौंपेगी, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

Former CM Shivraj Singh vacated CM House शिवराज सिंह का बंगला शिवराज सिंह चौहान का नया निवास शिवराज सिंह चौहान कहां हुए शिफ्ट मध्यप्रदेश न्यूज पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सीएम हाउस खाली किया Shivraj Singh's bungalow Madhya Pradesh News Shivraj Singh Chauhan's new residence where did Shivraj Singh Chauhan shift
Advertisment