कटनी में शिवराज सिंह ने खुद को बताया सामान्य कार्यकर्ता, पूर्व सीएम से मिलकर भावुक हुई बीजेपी पदाधिकारी, रोने लगीं लाड़ली बहनें

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
कटनी में शिवराज सिंह ने खुद को बताया सामान्य कार्यकर्ता, पूर्व सीएम से मिलकर भावुक हुई बीजेपी पदाधिकारी, रोने लगीं लाड़ली बहनें

BHOPAL. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे संवाद भी कर रहे हैं। इस दौरान खास कर लाड़ली बहना उनके लिए भावुक नजर आ रही हैं। भले ही शिवराज सिंह इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री न बनाये गए हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। शनिवार को शिवराज सिंह अमरकंटक से लौटते वक्त कटनी पहुंचे, जहां मुड़वारा स्टेशन पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने खुद को पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता बताया।

सरकार में अपनी भूमिका पर बोले शिवराज सिंह

मीडिया से चर्चा में शिवराज सिंह ने कहा कि जनता ने बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन देने से बीजेपी की सरकार बनाई है। जिसका नेतृत्व मोहन यादव मुख्यमंत्री के रूप में कर रहे हैं, और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा बनाए गए है, इनके नेतृत्व में हमारा मध्यप्रदेश विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। वहीं शिवराज सिंह ने मौजूदा सरकार में उनकी भूमिका के सवाल पर कहा कि अब मैं एक सामान्य कार्यकर्ता हूं। इस दौरान उन्होंने कटनी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीजेपी को भारी जनसमर्थन मिला, जिससे चारों विधानसभा सीट में बीजेपी को जीत मिली है।

शिवराज भैया से मिलकर भावुक हुई सीमा जैन

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा दर्शन के लिए अमरकंटक गए हुए थे, जो भोपाल जाते वक्त अनूपपुर, शहडोल, उमरिया होते हुए कटनी पहुंचे हुए थे। मुड़वारा स्टेशन पहुंचने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह का स्वागत किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा जैन सोगानी पूर्व सीएम शिवराज सिंह से मिलकर भावुक दिखी, शिवराज ने उनके सिर पर हाथ फेर कर भाई का दुलार दिया। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद शिवराज सिंह रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हो गए।

'चिंता मत करना मैं जिंदगी भर आपके साथ रहूंगा'

शनिवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह उमरिया भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने कलचुरी कालीन आदिशक्ति माता बिरासनी के दर्शन किए। इस दौरान कड़कड़ाती ठंड में लाड़ली बहनों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सीएम काफिला जब एक जगह रूका तो लाड़ली बहनें शिवराज सिंह से लिपट लिपट कर रोने लगी। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि मैं तो जिंदगी पर आपके साथ रहूंगा, चिंता मत करना।

रोने लगीं लाड़ली बहनें तो भावुक हुए पूर्व सीएम

बता दे कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार भावुक होते दिखाई दे रहे हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह है लाड़ली बहनें, जो उन्हें हर जगह घेर लेती हैं और फिर लिपटकर रोने लगती हैं, उनका पूरे भाव से स्वागत करती हैं। डिंडोरी और अमरकंटक में भी पूर्व सीएम शिवराज को लाड़ली बहनों ने घेर कर उनसे लिपटकर रोने लगीं थी, इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज भी भावुक दिखाई दिए थे।

अमरकंटक पहुंचने से पहले शिवराज सिंह डिंडोरी पहुंचे थे, जहां उन्होने लाड़ली बहनों से मुलाकात की और रो रही बहनों के सिर में हाथ रख दिया, इसके बाद महिलाओं से वादा किया कि उनका साथ मरते दम तक नहीं छोड़ेंगे, साथ ही ये भी कहा कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी।

Bhopal News भोपाल न्यूज Former CM Shivraj Singh Chauhan पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान Former CM Shivraj Singh reached Katni Shivraj visit to Amarkantak Shivraj said - Now I am just a worker कटनी पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह शिवराज का अमरकंटक दौरा शिवराज बोले- अब मैं सिर्फ कार्यकर्ता