DAUSA. सचिन पायलट ने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर एक बार फिर विरोधियों पर निशाना जमकर निशाना साधा है। दौसा में राजेश पायलट की मूर्ति के अनावरण के बाद सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया। पायलट ने कहा कि हम गरीबों की मदद करें तो केंद्र सरकार कहती है कि आर्थिक दिवालिया हो जाएंगे और अगर नौजवानों की मदद करूं, जिनके साथ धोखा हुआ है तो कुछ लोग कहते हैं कि मानसिक दिवालिया हो जाएगा।
पायलट दौसा के गुर्जर छात्रावास में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। पायलट ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि राजेश पायलट ने छोटे से किसान के घर में जन्म लेकर ऊंचाई पर पहुंचकर अपना दामन साफ रखा है, यह एक राजनेता की सबसे बड़ी सफलता है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने भाषण के दौरान चार बड़ी बातें कही, आइए हम आपको बताते हैं क्या बोले सचिन
मैं पीछे नहीं हटूंगा
मैंने जो आवाज उठाई है, उससे पीछे हटने वाला नहीं हूं। हम किसी पद पर हों या न हों, जनता हमेशा याद रखती है कि कहते क्या थे, करते क्या थे? मेरे लिए जनता की विश्वसनीयता ही सबसे बड़ी पूंजी है।
अपनी बात रखना जरुरी
समय चाहे जैसा हो आप लोगों के लिए संघर्ष करना और न्याय दिलाने का वादा आज भी है और कल भी रहेगा। राजनीति में बात रखना जरूरी है, बेबाकी से बोलना, सच्चाई और ईमानदारी के साथ विपरीत परिस्थितियों में समझौता न करना राजेश पायलट ने सिखाया है।
भविष्य न दिखे तो मेहनत करने वालों में आती है निराशा
राजनीति में भ्रष्ट लोगों और भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। भविष्य में यदि निराशा दिखती है तो मेहनत करने का मन नहीं करता है। मुझे भी राजनीति में 20 साल हो गए, मैंने हमेशा नौजवानों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए काम किया है।
राजेश पायलट के जेहन में हमेशा गरीब और वंचित रहे
उन्होंने कहा कि राजेश पायलट ने छोटे से किसान के घर में जन्म लिया और ऊंचाई पर पहुंचकर भी अपना दामन साफ रखा है, यह एक राजनेता की सबसे बड़ी सफलता है। राजेश पायलट की राजनीति अनोखी रही है, कभी-कभार वो भी राजनीति में लटके-झटके देते थे, लेकिन उनके जहन में गरीब और वंचित रहते थे।