/sootr/media/post_banners/f8b030c9d5ae1bf9a7ebfb3bc062f718e6493dc5dca8215aac8585637afeb657.jpeg)
Shivpuri. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नामक जहाज को छोड़ने वाले पंक्षियों की तादाद बढ़ती जा रही है। अब शिवपुरी से जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू का नाम भी लिस्ट में शामिल हो गया है। गोटू ने पत्रकार वार्ता कर बीजेपी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। बीते कई दिनों से उपेक्षा का शिकार जैन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को भी त्याग दिया है।
➡शिवपुरी में बीजेपी नेता जितेंद्र जैन गोटू ने बीजेपी छोड़ी
➡पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
➡बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के सहसंयोजक थे जितेंद्र जैन गोटू
➡शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं
.
.#JitendraJainGotu #TheSootr #TheSootrDigital… pic.twitter.com/gL7977jaV7
— TheSootr (@TheSootr) August 11, 2023
प्रभात झा ने किया था मनाने का प्रयास
बता दें जितेंद्र जैन गोटू को मनाने का काफी प्रयास बीजेपी की तरफ से भी किया गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा भी शिवपुरी पहुंचे थे और जैन के घर जाकर मंत्रणा की थी। हालांकि उस समय जैन ने इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अब जाकर बीजेपी को अलविदा कह दिया है। बता दें कि जितेंद्र जैन गोटू कोलारस के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन के भाई हैं। हालांकि देवेंद्र जैन अभी भी बीजेपी के पाले में ही हैं।
- यह भी पढ़ें
कांग्रेस ज्वाइन करने पर फैसला नहीं
जितेंद्र जैन ने अपने इस फैसले के बाद आगे के राजनैतिक सफर के बारे में खुलासा नहीं किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि वे किस पार्टी का दामन थामेंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि वह आगे किस राजनैतिक संगठन से जुड़ेंगे।
कोलारस से कर रहे थे दावेदारी
बताया जा रहा है कि गोटू कोलारस विधानसभा से टिकट के दावेदारी कर रहे थे। हालांकि इस यादव बाहुल्य सीट से बीजेपी का प्रतिनिधित्व करने वाले बैजनाथ यादव बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। जितेंद्र जैन ने यह कहा है कि जो भी पार्टी उन्हें चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी, वे उस पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें कार्यकर्ता तक ही सीमित रखा जाएगा तो वे उसमें भी तैयार हैं।
बीजेपी में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
सालों तक बीजेपी में रहकर पद पाने वाले जितेंद्र गोटू ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में प्रशासन बगैर पैसे लिए जनता की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जब पद में था तो जिला पंचायत में अपनी ही संस्था के खिलाफ लड़ता रहा था।