भोपाल में पूर्व गवर्नर कुरैशी बोले- कांग्रेस में जगह ना मिलने से मुसलमान इग्नोर फील कर रहे, मैं 72 से मेंबर था, मुझे बाहर कर दिया

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल में पूर्व गवर्नर कुरैशी बोले- कांग्रेस में जगह ना मिलने से मुसलमान इग्नोर फील कर रहे, मैं 72 से मेंबर था, मुझे बाहर कर दिया

Bhopal. कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस उत्साह के साथ सॉफ्ट हिंदुत्व के रथ पर सवार होकर मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जंग जीतने की तैयारी में है। उधर पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से मुसलमानों का सफाया कर दिया गया है। उन्होंने अपना ही उदाहरण देते हुए कहा कि मैं 1972 से एआईसीसी का सदस्य था। आज मुझे भी बाहर कर दिया गया। कुरैशी ने यह बातें अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। 



इग्नोर फील कर रहा मुसलमान




अजीज कुरैशी बोले कि आज मुस्लिम वर्ग कांग्रेस में इग्नोर फील कर रहा है। आज जो भी बॉडी बनती है, चाहे वह सरकार की हो या फिर पार्टी की मुसलमानों को जगह नहीं मिल रही। वे बोले कि कांग्रेस हो या फिर समाजवादी पार्टी, कहीं भी मुसलमान को नहीं पूछा जा रहा, इन पार्टियों पर सॉफ्ट हिंदुत्व छा गया है। जिस कारण ये अपना रास्ता बदल चुकी हैं। उन्होंने मप्र की ताजा स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां 230 विधायक में से 2 मुसलमान विधायक कांग्रेस से हैं, उन्होंने फिर तंज कसा कि क्या तीर मार लिया? कुरैशी बोले कि हम ताकत से आपसे अपना हक छीनेंगे, हमारे बाजुओं में ताकत है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर से कांग्रेस अपने सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे के साथ बढ़ रही, प्रियंका के आने से पहले शहर में जगह-जगह लगाई गईं गदा



  • ओवैसी पर भी साधा निशाना




    अजीज कुरैशी ने एमआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी पर भी तंज किया, उन्होंने कहा कि ओवैसी तो बीजेपी का एजेंट है, दलाल है। जहां कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को हराना होता है, ओवैसी अपना कैंडिडेट खड़ा कर देता है। आप बिहार, महाराष्ट्र और यूपी को देख लीजिए, ओवैसी तो पूरा दलाल है। 



    कांग्रेस में ही लड़ेंगे लड़ाई




    अजीज कुरैशी ने सम्मेलन में कहा कि हम कांग्रेस पार्टी में रहकर ही लड़ाई लड़ेंगे। जिसको जाना है, वो छोड़ कर चला जाए। वहीं अगली लाइन में इसके उलट बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस-जिस फोरम से टिकट मिलता है, वहां हम लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कई जिलों में हमारे नेता हुआ करते थे, वहां अब सफाया हो चुका है। उन्होंने कहा कि मैं किसी से भीख नहीं मांगूंगा, चाहे वह कमलनाथ हों या फिर दिग्विजय सिंह, जमीन पर लड़ाई लड़ूंगा। जैसे आज लोगों को इकट्ठा किया है आगे भी करूंगा। 

     


    Bhopal News भोपाल न्यूज़ Former Governor Aziz Qureshi Congress Minority Conference Muslims ignored in Congress पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी कांग्रेस अल्पसंख्यक सम्मलेन मुसलमान कांग्रेस में इग्नोर