कांकेर में ओम माथुर बोले- पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम के आने से बस्तर में BJP को मिलेगी मजबूती, अरुण साव ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में ओम माथुर बोले- पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम के आने से बस्तर में BJP को मिलेगी मजबूती, अरुण साव ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

KANKER. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। साथ ही प्रदेश में बीजेपी का कुनबा भी बढ़ते जा रहा है। कांकेर के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बुधवार को बीजेपी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने रमन सरकार के 15 साल और कांग्रेस के पांच वर्ष के कार्यकाल की तुलना करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अरुण साव ने बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी, बिजली बिल हाफ समेत अन्य मुद्दों पर भूपेश सरकार पर हमला बोला। 





पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम और हजारों कार्यकर्ता BJP में शामिल





बुधवार को प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली। नीलकंठ टेकाम के साथ ढाई हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में प्रवेश किया। इस अवसर पर बीजेपी पदाधिकारियों ने पुष्पमाला और बीजेपी का गमछा पहनकर नीलकंठ टेकाम समेत समस्त नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस सम्मेलन में 7 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए। 





ये खबर भी पढ़ें.. 





छत्तीसगढ़ की ईडी के छापे पर गरमाया सियासी पारा, बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा करारा तंज, सीएम भूपेश के ट्वीट का दिया जवाब





टेकाम के आने से बस्तर में BJP को मिलेगी मजबूती : ओम माथुर





बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि हम अक्सर सुनते थे कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए बस्तर की 12 सीटों को साधना बहुत जरूरी है। इससे पहले के चुनाव में हमें 11 सीटों में हार मिली थी। बची हुई एक सीट भी उपचुनाव में हम हार गए थे। इसलिए इस बार हमने बस्तर के प्रवेश द्वार केशकाल से ही अपने चुनावी तैयारियों का आगाज किया है। आदिवासियों के दुलारे नीलकंठ टेकाम के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को बस्तर की सभी 12 सीटों में मजबूती मिलेगी। परिणामस्वरूप आने वाले चुनाव में बस्तर की 12 सीटों में बीजेपी का कब्जा होगा। 





ये खबर भी पढ़ें... 





पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, बोले- टीएस सिंहदेव को खुद पर एस्मा लागू करके देना चाहिए अपने पद से इस्तीफा





छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार- नीलकंठ टेकाम  





जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मैंने बीजेपी में प्रवेश किया है। हमारा एक मात्र संकल्प है कि आगामी चुनाव में केशकाल समेत पूरे 12 सीटों से कांग्रेस की इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है। इसलिए हम सभी को एकजुट होंने की आवश्यकता है, तभी एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव Former IAS Neelkanth Tekam joins BJP BJP state president Arun Saw thousands of workers join BJP in Kanker BJP leaders target Congress पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम BJP में शामिल कांकेर में हजारों कार्यकर्ता BJP में शामिल BJP नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना