अंकुश मौर्य, BHOPAL. विधानसभा चुनाव 2023 में अफसर और पूर्व अधिकारी भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में इस बार पूर्व IAS और IPS चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने तो इस्तीफा देकर प्रचार शुरु कर दिया है। अब छतरपुर से खबर हैं कि पूर्व आईएएस राजा भैया प्रजापति जिले की चंदला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि प्रजापति छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र में आने वाले भट्टी गांव के रहने वाले हैं।
मेरे मित्र और परिचित चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं : प्रजापति
पत्र में राजा भैया प्रजापति ने लिखा कि नवंबर 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरु कर दिया है। मेरे मित्र और परिचित चाहते हैं कि मैं अपने 35 साल के प्रशासनिक अनुभव का उपयोग क्षेत्र के विकास में करूं। सीनियर सिटिजन्स, मित्रों की सलाह पर मैंने तय किया हैं कि मैं अपने गृह क्षेत्र चंदला विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरूं।'
ये खबर भी पढ़ें...
छतरपुर जिले के पिछड़ेपन को लेकर जताई चिंता
द सूत्र से बातचीत में पूर्व आईएएस राजा भैया प्रजापति ने बताया कि वें छतरपुर जिले के पिछड़ेपन को लेकर चिंतित हैं। सरकारें तमाम प्रोजेक्ट लॉन्च तो करती हैं लेकिन वो धरातल पर नहीं उतरते। एनटीपीसी के पॉवर प्लांट के मामले में भी यहीं हुआ। छत्रसाल यूनिवर्सिटी बनाने में भी सरकार ने सिर्फ खानापूर्ती की है। इसकी वजह ये हैं कि जिले के नेताओं के पास विजन नहीं है। बात चंदला की करें तो विधानसभा क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ है। प्रजापति किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे ये तो उन्होंने साफ नहीं किया। लेकिन इतना तय हैं कि वें सत्ताधारी दल बीजेपी से चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं।