RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की 11 लोकसभा सीट को लेकर पार्टी के अंदर मंथन शुरु हो गया है। चुनाव लड़ने के लिए अभी से दावेदार आगे आने लगे हैं। 11 संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस से टिकट की दावेदारी के लिए अब तक 155 से ज्यादा आवेदन आ भी गए हैं। इसमें ज्यादातर आवेदन युवा यानी नए चेहरों के आए है। पूर्व मंत्रियों ने लोकसभा चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
कांग्रेसी नेता लड़ना नहीं चाहते चुनाव
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी का इनमें से 9 सीटों पर कब्जा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 10 लोकसभा सीटें अपने नाम की थीं। बीजेपी को 2019 में 50.70% वोट मिले थे। छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता लोकसभा का चुनाव लड़ना नहीं चाहते। ऐसा लगता है कि इन नेताओं को अपनी हार और हार से ज्यादा अपने राजनीतिक करियर की चिंता सता रही है।
किसी भी पूर्व मंत्री ने नहीं किया अब तक आवेदन
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से लगभघ 155 से ज्यादा दावेदारी के आवेदन मिले हैं। इनमें ज्यादातर नए और युवा चेहरे शामिल हैं। इन्होंने लोकसभा के मैदान में उतरने में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं किसी भी पूर्व मंत्री या फिर बड़े नेता ने फिलहाल आवेदन नहीं किया है।
कांग्रेस में अभी कोरबा और बस्तर में मौजूदा सांसदों को फिर से मैदान में उतारे जाने की संभावना है। इनमें कोरबा से ज्योत्सना महंत और बस्तर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को ही रिपीट करने की उम्मीद है।