पूर्व MLA की मौत ज्यादा खून बहने से हुई, फर्श पर एक बूंद खून भी नहीं मिला, यह हत्या का संकेत है, नौकर के सुसाइड से और उलझा मामला

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पूर्व MLA की मौत ज्यादा खून बहने से हुई, फर्श पर एक बूंद खून भी नहीं मिला, यह हत्या का संकेत है, नौकर के सुसाइड से और उलझा मामला

Raisen. रायसेन में पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध मौत और 3 दिन बाद उनके ड्राइवर जो उस वक्त घर पर मौजूद था, उसके सुसाइड कर लेने से दोनों घटनाओं की जांच जारी है। भगवत सिंह की पीएम रिपोर्ट में मौत अत्यधिक खून बह जाने की वजह से होना पाया गया, जबकि जहां से उनकी बॉडी मिली थी, वहां खून का एक कतरा भी नहीं मिला था। मेडिको लीगल एक्सपर्ट इस आधार पर उनकी सुनियोजित हत्या होने की आशंका जता रहे हैं। 



यह था मामला




बता दें कि 28 जुलाई को पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की मौत हो गई थी। नौकर ने बताया था कि वे घर के टॉयलेट के बाहर अचेत अवस्था में मिले थे। बाद में उनके गले और सिर के पीछे किसी नुकीली चीज से हुए घाव मिले थे। पटेल की मौत रात 12 बजे के आसपास हो गई थी लेकिन नौकर छोटू ने सुबह 6 बजे पटेल की बेटियों को उनकी मौत की सूचना दी। वहीं 3 दिन बाद नौकर छोटू ने भी सुसाइड कर लिया। पटेल की लाश से उनकी अंगूठी और चैन गायब थी, घर पर रखे सभी जेवरात भी बरामद नहीं हुए। 

हालांकि पुलिस नौकर छोटू के सुसाइड को सामान्य मानकर चल रही है। 



नौकर के भाई ने उठाए थे सवाल




दरअसल पूर्व विधायक के नौकर के सुसाइड के बाद उसके भाई ने मौत पर सवाल खड़े कर दिए थे। उसका पीएम कराया गया, जिसमें मौत फांसी लगाने की वजह से होना पाया गया। जिस जगह उसने यह आत्मघाती कदम उठाया उसे वहां कुछ लोगों ने अकेला देखा भी था। मौके पर लगे सीसीटीवी ने भी आत्महत्या की ओर इशारा किया है। वहीं मौके से मिले सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांच रिपोर्ट आना बाकी है। 




प्रॉपर्टी विवाद की ओर इशारा




पुलिस भी मान रही है मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है, और इसी एंगल पर जांच चल रही है। वहीं 27 जुलाई की रात दो और ढाई बजे पटेल के घर के पास पहुंचे दो संदिग्ध युवकों का पता पुलिस नहीं लगा पाई है। मौके पर खून न मिलने के सवाल पर पुलिस का कहना है कि पटेल का सिर एकदम नाली के ऊपर था, उस रात बारिश भी हुई थी, संभवतः सारा खून नाली में बह गया होगा। हालांकि एफएसएल टीम ने दोबारा जांच कराई जा रही है। 


MP News MP न्यूज़ Former MLA's death more matter confusion with servant's suicide suspicion of cleaning blood पूर्व MLA की मौत ज्यादा मामला नौकर के सुसाइड से उलझन खून साफ किये जाने का शक