एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़ीकर का निधन, 14 जनवरी को पीछे से किसी वाहन ने मारी थी टक्कर, ब्रेन में आई थी इन्ज्युरी

author-image
Pooja Kumari
New Update
एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़ीकर का निधन, 14 जनवरी को पीछे से किसी वाहन ने मारी थी टक्कर, ब्रेन में आई थी इन्ज्युरी

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़ीकर का निधन हो गया है। रविवार सुबह सीएचल अस्पताल मे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार चार बजे करीब रामबाग में होने की बात सामने आई है। उनका निधन ब्रेन में इन्ज्युरी के चलते हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मर्ग कायम कर बॉडी पीएम के लिए एमवाय ले जा रही थी। उसके बाद अंतिम संस्कार शाम को रामबाग में कराना तय हुआ है।

14 जनवरी को वाहन ने मारी थी टक्कर

14 जनवरी को होलकर स्टेडियम में हुए टी-20 मैच के बाद उन्होंने घर जाने के लिए रिक्शा लिया, लेकिन रिक्शा वाले ने उनके घर महालक्ष्मी नगर तक जाने से इंकार कर दिया और बांबे अस्पातल चौराहे पर उतार दिया। वह वहां से पैदल घर जा रहे थे तभी किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिर गए, उनके जबड़े में चोट आई। लेकिन वह उठे और घर पहुंचे। वह घर पर ही दो दिन रहे और बताया कि किसी वाहन के टक्कर से वह घायल हुए। जबड़े के नीचे चोट आई। सिर दर्द की समस्या उन्होंने बताई, फिर मंगलवार को वह घर पर ही बेहोश हो गए। उन्हें परिजन सीएचएल अस्पताल ले गए। वहां उनका उपचार हुआ। लेकिन वह बेहोश बने रहे। डॉक्टरों ने बताया कि घटना के चलते उनकी ब्रेन की एक नस डैमेज हुई और उसने ब्रेन को डैमेज कर दिया। रविवार सुबह उनका निधन हो गया।

एमपीसीए में कई पदों पर रहे कनमड़ीकर

कनमड़ीकर एमपीसीए में सचिव व अन्य पदों पर रहे हैं। वह एक शांत और सज्जन व्यक्ति के रूप में एमपीसीए में पहचान रखते हैं। उनके पिता एडब्ल्यू कनमड़ीकर रिटायर होने के बाद एमपीसीए में प्रशासनिक तौर पर सक्रिय रहे हैं। उनके पुत्र प्रसून भी एमपीसीए में सक्रिय है।

MP News एमपी न्यूज Former MPCA Secretary Milind Kanmadikar Milind Kanmadikar Former MPCA Secretary Milind Kanmadikar passes away एमपीसीए के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़ीकर मिलिंद कनमड़ीकर MPCA के पूर्व सचिव मिलिंद कनमड़ीकर का निधन