बिलासपुर में फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, मामले में केस दर्ज, जानें शातिर ठग के जाल में कैसे फंसा युवक

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
बिलासपुर में फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, मामले में केस दर्ज, जानें शातिर ठग के जाल में कैसे फंसा युवक

BILASPUR. बिलासपुर में फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। यहां शातिर ठग ने युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठग ने युवक को अपने झांसे में लेकर फर्जी वेबसाइट पर मेरिट सूची बनाई और स्पेशल कोटे से नौकरी पर लगा देना का दावा किया। जिसके बाद युवक ने रुपए दे दिए। जब रुपए देने के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो परेशान होकर पीड़ित युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



क्या है पूरा मामला



पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर का है। यहां देविका विहार निवासी स्टूडेंट चंद्र प्रकाश गुप्ता पिता जवाहर लाल गुप्ता जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। चंद्र प्रकाश गुप्ता ने साल 2022 में व्यावसायिक परीक्षा मंडल से आयोजित फूड इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए फॉर्म जमा किया था। इसी दौरान चंद्र प्रकाश गुप्ता के पिता जवाहरलाल की पहचान अवंति विहार निवासी हेमंत पवार से हुई थी। बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी पर लगा देने दावा करने वाले हेमंत पवार ने चंद्रप्रकाश गुप्ता को भी फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने का वादा किया और 25 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।



एडवांस दिए थे डेढ़ लाख



बताया जा रहा है कि फूड इंस्पेक्टर भर्ती एग्जाम के दौरान हेमंत पवार बिलासपुर आया था, तब उसकी मुलाकात चंद्रप्रकाश और उसके पिता के साथ हुई। इस दौरान हेमंत ने उसे फूड इंस्पेक्टर की नौकरी को लेकर डेढ़ लाख रुपए एडवांस ले लिए, साथ ही बाकी के पैसे लिस्ट जारी होने और नियुक्ति आदेश के बाद देने की बात कही। इसके चलते चंद्रप्रकाश उसके भरोसे में आ गया। 8 अप्रैल 2022 को जब रिजल्ट जारी हुआ, तब मेरिट में उसका नाम नहीं था। इस पर चंद्रप्रकाश ने हेमंत को फोन किया, तब उसने बताया कि मेरा चयन स्पेशल अनुशंसा पर हो रहा है। उसने दावा किया कि उसका स्कोर कार्ड बदल जाएगा और सूची में उसका नाम आ जाएगा। इस दौरान उसने एक लिंक भेजा और बताया कि कुछ दिन में उसका नाम दिख जाएगा। इसके बाद चंद्रप्रकाश ने रिजल्ट देखा तो तो उसका नाम ओवर ऑल कैटेगरी में रैंक 72 दिखाया। फिर हेमंत ने बाकी के रुपए मांगे जिस पर उसने किस्तों में 25 लाख रुपए दे दिए।  



ठग ने स्टूडेंट को थमा दिया फर्जी लेटर



25 लाख रुपए देने के बाद एग्जाम देने वाले स्टूडेंट ने नागरिक आपूर्ति विभाग से जानकारी जुटाई तो पता चला कि चयन सूची में उसका नाम ही नहीं है। इसके बाद हेमंत पवार द्वारा दिए गए दस्तावेज दिखाए तब वह फर्जी होने की जानकारी मिली। दरअसल, हेमंत ने फर्जी वेबसाइट व नागरिक आपूर्ति विभाग के नाम से फर्जी लेटर बनाया था। इसके बाद उसने हेमंत से पैसों की मांग की। 




  • ये भी पढ़े... 




सीएम भूपेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले-ED में कामयाब नहीं हुए तो धर्मांतरण के पन्ने पलटने लगे, सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं भाजपाई



रुपए मांगने पर ठग ने दिया चेक हुआ बाउंस



जब प्रतियोगी छात्र को पता चला कि उसका चयन नहीं हुआ है, तब उसने हेमंत से पैसा वापस देने की मांग करने लगा। लगातार फोन कर दबाव बनाने पर हेमंत ने 25 लाख रुपए का चेक दिया, जो बाद में बाउंस हो गया। इसके बाद उसने परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Fraud in the name of food inspector's job fraud with student in Bilaspur fraud of 25 lakhs from youth thug handed over fake letter to student फूड इंस्पेक्टर की नौकरी के नाम पर ठगी बिलासपुर में स्टूडेंट से धोखाधड़ी युवक से 25 लाख की ठगी ठग ने स्टूडेंट को थमाया फर्जी लेटर