मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, जानिए इस योजना में किन बीमारियों का करा सकते हैं इलाज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, जानिए इस योजना में किन बीमारियों का करा सकते हैं इलाज

JAIPUR. इलाज के खर्चों को देखते हुए गरीबों के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा शुरुआत की है। राजस्थान सरकार का कहना है कि इस योजना का मुख्य उद्देश सूबे में स्वास्थ सुविधाओं को सुलभ और किफायती बनाना है। इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग उठा सकते हैं। वहीं सरकार के मुताबिक अभी तक प्रदेश के 1 करोड़ 35 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं। साथ ही इस योजना के जरिए अब तक 15 लाख लोगों का मुफ्त में इलाज हो चुका है।



25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा



राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत साल 2021 में की गई थी। शुरुआती साल में इस योजना के तहत सूबे की गरीब जनता को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती थी। साल 2022 में इस धनराशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया गया था। वहीं वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए राजस्थान सरकार ने इस धनराशि को को 25 लाख रुपये करने का एलान कर दिया है। अब सूबे की जनता को इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही इस योजना में शामिल परिवार को 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। 



किन बीमारियों का करा सकते हैं इलाज



मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के तहत ब्लैक फंगस, कैंसर, न्यूरो सर्जरी, ऑग्रन ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी पैरालाइसिस और कोविड 19 जैसे गंभीर बीमारियों से जूझ रोगियों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आइपीडी की सुविधाएं और महंगी दवाइयों को मुफ्त में दी जाती है। यह योजना के तहत धनराशि एक पॉलिसी वर्ष के लिए लागू होती है। यानि कि नया साल लागू होने पर इस योजना की धनराशि का पूरा लाभ फिर से उठा सकते हैं। 



ऑनलाइन आवेदन कर उठा सकते हैं लाभ



मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना का लाभ के लिए आधिकारिक वेबसाइट https:// Chiranjeevi.rajasthan.gov.in/  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ई-मित्र के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है।



पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज



इस योजना के लिए लाभार्थी के पास जन आधार कार्ड या उसके पंजीकरण की रशीद का नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और परिवार के सभी सदस्यों के नाम और उम्र होना जरुरी हैं।


मुफ्त दवाईयां और इलाज राजस्थान सरकार की योजना 25 लाख तक मुफ्त इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना free treatment and medicine rajasthan government scheme free treatment up to 25 lakh mukhyamantri Chiranjeevi swasthya bima yojna
Advertisment