BHARATPUR. राजस्थान में बुधवार (12 जुलाई) को गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की टीम गैंगस्टर कुलदीप को जयपुर से भरतपुर कोर्ट लेकर आ रही थी। इस दौरान बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में कई गोलियां लगने से गैंगस्टर कुलदीप की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर गोली मारकर फरार हो गए। बता दें कि बीजेपी नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड में गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को गिरफ्तार किया गया था।
#राजस्थानः गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में गोली मार कर हत्या, पुलिस जवानों की आंखों में मिर्च झोंककर हत्यारे फरार।
.
.#RajasthanNews #Rajasthan #KuldeepSinghJaghina #KuldeepJaghina #Jaipur #JBTNews #Murder #TheSootr #TheSootrDigital pic.twitter.com/tqvSnAa2pK
— TheSootr (@TheSootr) July 12, 2023
भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा के पास कुलदीप पर 8-10 राउंड फायरिंग
जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस की टीम गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को सरकारी बस से भरतपुर ले जा रही थी। जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने जघीना पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 8-10 राउंड फायरिंग की। इस दौरान गोली लगने से जगीना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की टीम ने गैंगस्टर जघीनाके शव को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
बीजेपी नेता की हत्या का मुख्य आरोपी था कुलदीप
गत 12 सितंबर 2022 को गैंगस्टर कुलदीप जघीना में अपने गिरोह के साथ ने बीजेपी नेता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड में बुधवार (12 जुलाई) को जयपुर जेल में बंद सात आरोपियों को भरतपुर कोर्ट में पेश होना था, वैसे अक्सर पुलिस की ओर से जयपुर से ही बदमाशों को पुलिस वैन से लाया जाता था। लेकिन संख्या कम होने से दोनों को रोडवेज बस से पुलिसकर्मी ला रहे थे। जहां रोडवेज बस चालक ने टोल प्लाजा पर रसीद कटवाने के लिए बस को रोका तो निकलते ही एक बाइक और स्कार्पियो सवार बदमाशों ने मिर्च झोंकने के बाद फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अपराधी कुलदीप जघीना की मौके पर ही मौत हो गई।
शूटर संजीव जीवा का भी कोर्ट में हुआ था मर्डर
इससे पहले यूपी में मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर संजीव जीवा माहेश्वरी पर भी लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान हमला हुआ था। मुजफ्फरनगर जेल में बंद जीवा की बीती 7 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे अंदेशा नहीं था कि कोई उस पर लखनऊ कोर्ट में हमला कर सकता है। हालांकि, उसे हमले की भनक पहले से ही थी इसीलिए जब वो बाराबंकी जेल में था तो मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी के दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं निकालता था।
टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में कर दी गई थी हत्या
दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की दो जून को हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप कथित तौर पर गौगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान पर लगा था। जांच में ये भी सामने आया था कि हमलावर ताजपुरिया को पिछले दो से तीन साल से मारने का प्लान बना रहे थे। सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जिसमें ऐसा दिख रहा था कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे।