गरियाबंद में बाघ की खाल बरामद, सात आरोपी गिरफ़्तार, बीते तीस दिनों में पचास से ज़्यादा तस्कर पकड़ाए

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
गरियाबंद में बाघ की खाल बरामद, सात आरोपी गिरफ़्तार, बीते तीस दिनों में पचास से ज़्यादा तस्कर पकड़ाए


Gariyaband. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बाघ की खाल बरामद की गई है। बीजापुर के पोसनपल्ली में बाघ की खाल बरामद की गई है। पुलिस ने खाल के साथ 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीती रात उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के एंटी पोचिंग टीम ने यह कार्रवाई की है। इसमें इंद्रावती वन अमला और पुलिस ने इन 7 तस्करों को पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक 3 जून से अब तक टीम ने 50 से ज्यादा तस्कर पकड़े गए हैं।



25 जून को तेंदूए की खाल के साथ 4 गिरफ्तार



इससे पहले 25 जून को भी तेंदुए की खाल बेचने निकले 4 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, आरोपियों से तेंदुए की खाल को जब्त किया गया। गरियाबंद पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर यह कार्रवाई की, जिसमें मोंगरा गांव की तरफ से 4 लोग तेंदुए की खाल को एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राहक की तलाश में हैं। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। 



7 जून को भी हुई कार्रवाई




7 जून को गरियाबंद में वन विभाग ने 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया, कार्रवाई के दौरान वन विभाग ने बाघ के खाल, दांत और नाखून जब्त किए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार इसले अलावा भालू, हिरण, कोटरी जैसे अन्य वन्य प्राणियों के खाल और अंगों के अवशेष भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम ने ये छापेमार कार्रवाई की है।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार Gariaband News गरियाबंद न्यूज Gariaband Tiger skin recovered seven accused arrested Tiger skin scam गरियाबंद बाघ की खाल बरामद सात आरोपी गिरफ्तार बाघ खाल घोटाला