/sootr/media/post_banners/e07925aef186e36a75fefa7f583a6286444507caedb2e0e14ac96eb19cf5a456.jpeg)
Raipur. गरियाबंद में मुस्लिम युवक के हिंदू युवती से मैरिज करने पर तनाव बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठन ने इस मामले में लव जेहाद का आरोप लगाते हुए बंद का आह्वान किया है। सोमवार (10 जुलाई) सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले स्थानीय लोगों ने घटना का निंदा की है। इसको लेकर छुरा स्वर्ण जयंती चौक पर धरना प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को जल्द युवती को घर वापस लाने ज्ञापन सौंपा है।
अपहरण कर धर्मांतरण के आरोप
बताया जा रहा है किरसेला निवासी रवि (बदला हुआ नाम) की लड़की को मुस्लिम समुदाय के लड़के ने जबरदस्ती घर से भगाकर ले गया है, जिसके बाद मुस्लिम लड़के ने युवती का धर्मान्तरण कराया है। इस पूरी घटना पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है। वहीं सर्व हिंदू समाज ने स्वर्ण जयंती चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे। इस दौरान सर्व हिंदू समाज ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि मुस्लिम समुदाय के लड़के द्वारा हिन्दू युवती का अपहरण कर धर्मांतरण के कराया गया हैं।
11 जुलाई को बंद का आह्वान
हिंदू संगठन का कहना है कि पूरी घटना से हिंदू समाज आक्रोशित है, साथ ही प्रशासन प्रशासन से यह मांग करता है कि जल्द से जल्द युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाए और अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। पता चला है कि युवती से जबरदस्ती एफिडेविट बनवाया जा रहा है, उसके ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। इसके विरोध में कल यानी 11 जुलाई को पूरे गरियाबंद जिले का बंद का आह्वान किया गया है। वहीं जल्द युवती को पुलिस परिजनों को नही सौंपेगी। तब तक धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा ।
मामले में क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का कहना है कि सर्व हिंदू संगठनों ने घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा है इस मामले पर हमारी 3 टीम में काम कर रही हैं मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।