इंदौर में BJP युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष मिश्रा को पीटने वाले विधायक के भतीजे गौड़ और नयन सोनी से युवा मोर्चा के सभी पद छीने  

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में BJP युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष मिश्रा को पीटने वाले विधायक के भतीजे गौड़ और नयन सोनी से युवा मोर्चा के सभी पद छीने  

Indore. इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष सौगात मिश्रा की शनिवार शाम को प्रदेश महामंत्री व विधायक मालिनी गौड़ के भतीजे शुभेंद्र गौड़ और विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को युवा मोर्चा के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि- बीते दिनों भंवरकुआं में आपके और अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच आपसी तनाव व विवाद का जो वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा है, उससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। आपका यह व्यवहार घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने आपको युवा मोर्चा के सभी दायित्वों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • भोपाल में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिया विवादित बयान, राम मंदिर आंदोलन पर बोलीं- पूरी तैयारी करके गए थे, बाबरी ढांचे को खोदकर हटाया



  • शनिवार को जमकर हुई थी मारपीट, ढाबा भी तोड़ा था



    शनिवार को ज्ञानी जी ढाबे पर वैभव पवार के साथ मिश्रा, गौड, कार्यसमिति सदस्य सन्नी (नयन) सोनी व अन्य सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान बात हुई कि जिन साथियों के परिवार में गमी हुई है वहां पर मिलने जाया जाएगा। इस पर गौड ने कहा कि हमारे यहां भी चलिए, क्योंकि मेरे बडे पापा का निधन हुआ है। इस पर मिश्रा ने गलत टिप्पणी कर दी कि बडे पापा ही तो गए हैं, पापा का तो निधन नहीं हुआ है। इस बात पर गौड़ ने आपत्ति ली, जिस पर फिर मिश्रा ने बहस शुरू कर दी, देखते ही देखते जमकर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई थी। 



    publive-image

    बाद में मिश्रा ने गौड़ पर लगाए थे आरोप




    इस घटना के बाद मिश्रा पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और द सूत्र से खास चर्चा करते हुए आरोप लगाए थे यह सभी ड्रग्स एडिक्ट लोग है और इनका चाल, चरित्र, चेहरा पार्टी के सामने आ गया है। इन सभी पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए और इसके लिए पार्टी को जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा था कि शुभेंद्र गौड़ ही मुख्य षड़यंत्रकारी है और उनके साथी सोनी तो वरिष्ठ बीजेपी नेता गोपी नेमा के यहां भी हमले का आरोपी रहा है। सब कुछ लोगों के सामने हैं और प्रदेशाध्यक्ष ने सब कुछ खुद ही देखा है।


    Indore News इंदौर न्यूज़ सभी पद छीने गए शुभेंदु गौड़ और समर्थक पर एक्शन BJYM मारपीट मामला all posts were taken away action on Shubhendu Gaur and supporters BJYM assault case