Indore. इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा के शहराध्यक्ष सौगात मिश्रा की शनिवार शाम को प्रदेश महामंत्री व विधायक मालिनी गौड़ के भतीजे शुभेंद्र गौड़ और विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को युवा मोर्चा के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि- बीते दिनों भंवरकुआं में आपके और अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच आपसी तनाव व विवाद का जो वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा है, उससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। आपका यह व्यवहार घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने आपको युवा मोर्चा के सभी दायित्वों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है।
- यह भी पढ़ें
शनिवार को जमकर हुई थी मारपीट, ढाबा भी तोड़ा था
शनिवार को ज्ञानी जी ढाबे पर वैभव पवार के साथ मिश्रा, गौड, कार्यसमिति सदस्य सन्नी (नयन) सोनी व अन्य सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान बात हुई कि जिन साथियों के परिवार में गमी हुई है वहां पर मिलने जाया जाएगा। इस पर गौड ने कहा कि हमारे यहां भी चलिए, क्योंकि मेरे बडे पापा का निधन हुआ है। इस पर मिश्रा ने गलत टिप्पणी कर दी कि बडे पापा ही तो गए हैं, पापा का तो निधन नहीं हुआ है। इस बात पर गौड़ ने आपत्ति ली, जिस पर फिर मिश्रा ने बहस शुरू कर दी, देखते ही देखते जमकर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई थी।
बाद में मिश्रा ने गौड़ पर लगाए थे आरोप
इस घटना के बाद मिश्रा पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और द सूत्र से खास चर्चा करते हुए आरोप लगाए थे यह सभी ड्रग्स एडिक्ट लोग है और इनका चाल, चरित्र, चेहरा पार्टी के सामने आ गया है। इन सभी पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए और इसके लिए पार्टी को जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा था कि शुभेंद्र गौड़ ही मुख्य षड़यंत्रकारी है और उनके साथी सोनी तो वरिष्ठ बीजेपी नेता गोपी नेमा के यहां भी हमले का आरोपी रहा है। सब कुछ लोगों के सामने हैं और प्रदेशाध्यक्ष ने सब कुछ खुद ही देखा है।