अब गेहूं, चीनी, दाल मिलेंगे मुफ्त; 15 अगस्त को लॅान्च होगी गहलोत सरकार की नई योजना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अब गेहूं, चीनी, दाल मिलेंगे मुफ्त; 15 अगस्त को लॅान्च होगी गहलोत सरकार की नई योजना

JAIPUR. राजस्थान की गहलोत सरकार 15 अगस्त 2023 को 'अन्नपूर्णा फूड पैकेज' योजना की शुरुआत करने जा रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से जुड़े करीब 1.10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को गेहूं से लेकर मसाले, चीनी, दाल, तेल जैसे रसोई से जुड़े सामान को फ्री में प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही 10 अगस्त से स्मार्ट फोन समेत एक साल का डेटा भी उपलब्ध करवाया जाएगा।  



एक पैकेट की कीमत 359 रुपए, जनता को मिलेगा फ्री पैकेट



15 अगस्त से रसोई से जुड़े राशन के पैकेट्स सीधा दुकानों पर पहुंचाए जाएंगे। आपको बता दें कि जयपुर के टेंडर में एक पैकेट की कीमत 359 रुपए बताई गई है। जिस कीमत पर सरकार पैकट खरीद कर दुकानों तक पहुंचाएगी और जनता को यह राशन फ्री में बांटेगी। इस राशन किट में एक किलोग्राम चने की दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, एक लीटर सोयाबीन तेल, एक-एक किलोग्राम नमक, चीनी और एक किलोग्राम लाल मिर्च पाउडर दिया जाएगा।



गहलोत सरकार की पुरानी योजनाएं



राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'अन्नपूर्णा फूड पैकेज' योजना के पहले मंहगाई राहत योजना, मुफ्त बिजली, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी अन्य कई योजनाएं जारी की हैं। गहलोत की मंहगाई राहत योजना से कई लोग जुड़े। उसके बाद 500 रुपए में सिलेंडर वाली योजना का काफी प्रचलन रहा। 


गहलोत सरकार की नई योजना new scheme starting from August 15 free ration in Rajasthan National Food Security Scheme Annapurna Food Package Scheme 15 अगस्त से शुरू होगी नई योजना राजस्थान में फ्री राशन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना New scheme of Gehlot government
Advertisment