सॉफ्ट हिंदुत्व पर गहलोत सरकार, हर सावन सोमवार को सरकारी मंदिरों में होगा रुद्राभिषेक, देवस्थान विभाग ने की आयोजन की तैयारी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
सॉफ्ट हिंदुत्व पर गहलोत सरकार, हर सावन सोमवार को सरकारी मंदिरों में होगा रुद्राभिषेक, देवस्थान विभाग ने की आयोजन की तैयारी

JAIPUR. देश की राजनीति इन दिनों हिंदुत्व के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है। सत्तापक्ष से लेकर विपक्षी दल हिंदुत्व के एजेंडे पर आगे बढ़ रहे हैं। कोई हार्ड हिंदुत्व पर चल रहा तो कोई सॉफ्ट हिंदुत्व पर, इस साल होने वाले चुनाव को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार सॉफ्ट हिंदुत्व पर आगे बढ़ रही है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब सावन माह के हर सोमवार को प्रदेश के सरकारी मंदिरों यानी जो मंदिर देवस्थान विभाग के  अधीन आते हैं उनमें रुद्राभिषेक का आयोजन करने जा रही है। यह सिलसिला आने वाले सोमवार यानी 10 जुलाई से शुरू हो जाएगा।



देवस्थान विभाग ने की रुद्राभिषेक कराने की तैयारी



देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत ने श्रावण मास की बधाई देते हुए कहा कि राज्य में सुख, समृद्धि, शांति, अच्छी वर्षा व खुशहाली के लिए श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक कराने की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले सभी शिवालयों एवं प्रदेश के अन्य सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भी विभाग की ओर से रुद्राभिषेक करवाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश में विभाग के अधीन शिव मंदिरों में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सूची बना ली गई है। प्रदेश के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भी जरूरत के अनुसार रुद्राभिषेक के लिए विभाग की ओर से पूर्ण मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शास्त्रानुसार एवं विधि विधान से यह आयोजन किए जाएंगे। इस आयोजन के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।



रुद्राभिषेक कार्यक्रम के लिए दिशा निर्देश जारी 



उन्होंने कहा कि विभाग के अन्य प्रदेशों में स्थित महत्वपूर्ण शिवालयों में भी रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। जयपुर के चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री प्रतापेश्वर में सोमवती अमावस्या पर विभाग की ओर से भव्य आयोजन किया जाएगा। जयपुर में प्रमुख रूप से मंदिर श्री रामेश्वर जी आमेर, मंदिर श्री प्रतापेश्वर जी चांदनी चौक, मंदिर श्री रामेश्वर जी पुराना घाट, मंदिर श्री चंद्रेश्वर जी सिरहड्योढी बाजार में रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 



कमला एकादशी भी मनाएगी सरकार



सरकार रुद्राभिषेक ही नही बल्कि कमला एकादशी भी मनाएगी।  मंत्री श्रावत ने कहा कि श्रावण मास में आने वाले अधिक मास के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए 12 अगस्त को कमला एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना होगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भगवान विष्णु मंदिरों में विष्णु सहस्त्रनाम, गोपाल सहस्त्रनाम, पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, एवं कनकधारा पाठ के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में नहीं होते थे। 




  • ये खबर भी पढ़े... 




राजस्थान के सतीश पूनिया और किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी संगठन में दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने



BJP के कार्यकाल में शुरू हुए आयोजनों को जारी रखेगी कांग्रेस सरकार



ऐसे आयोजन राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें पहले भी रही हैं लेकिन देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों में सहस्र घट, रुद्राभिषेक, भागवत कथा और कमला एकादशी मनाने जैसे आयोजन नहीं होते थे। देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों में श्रावण मास में सहस्त्र घट जैसे आयोजनों की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुई थी। इस बार कांग्रेस सरकार ने इस परंपरा को जारी रखा और अब हर श्रावण मास में मंदिरों में विशेष आयोजन और कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। देवस्थान विभाग के मंत्री शकुंतला रावत खुद इन आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं और सरकार के कई मंत्री भी इनमें शामिल होते हैं।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Gehlot government on soft Hindutva preparations for conducting Rudrabhishek in Sawan Rudrabhishek will be held in temples of Devasthan Department Devasthan Department Minister Shakuntala Rawat सॉफ्ट हिंदुत्व पर गहलोत सरकार सावन में रुद्राभिषेक कराने की तैयारी देवस्थान विभाग के मंदिरों में होगा रुद्राभिषेक देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत