/sootr/media/post_banners/36abe31d0a5d3bdb157d239d13168a43177c59e7938fe2dee60c19448ebe535f.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दर्द फूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों को ऐसे बदनाम किया जा रहा है, जैसे हम हिंदू नहीं हैं। गहलोत बोले, हमारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। लड़ाई विचारधारा की है। हम सबको साथ लेकर चलते हैं। हम धार्मिक काम में सबका सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने जोधपुर के पांच मंदिरों में हाल ही में पैदल यात्रा की। हनुमान चालीसा के पाठ हुए। वे मंगलवार (6 जून) को राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के कृषि उत्पाद व्यापार भवन के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।
गोसेवा पर गहलोत सरकार ने बीजेपी से 10 गुना ज्यादा राशि खर्च की
गहलोत ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने गोसेवा पर 250 करोड़ खर्च किए, जबकि हम ने 2500 करोड़ रुपए अब तक खर्च किए हैं। निराश्रित गोवंश को रखने पर गोशालाओं को पूरे साल अनुदान दिया जा रहा है। यानी गहलोत सरकार ने वसुंधरा राजे सरकार (राजस्थान में पिछली सरकार बीजेपी की थी, जिसमें वसुंधरा राजे सिंधिया सीएम थीं) से गोसेवा पर दस गुना ज्यादा राशि खर्च की है।
संघ और बीजेपी से जुड़े व्यापारी नेता सीएम आवास आने में हिचकें नहीं
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी से जुड़े व्यापारी नेता मुख्यमंत्री आवास पर आने से हिचकें नहीं। मेरे रहते मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। सरकार किसी पार्टी की नहीं होती; सरकार, सरकार होती है। सरकार जनता की होती है। गहलोत ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार आलोचना सहन नहीं करती है। आलोचना लोकतंत्र का आभूषण होता है।