Jaipur. कांग्रेस आलाकमान ने भले ही सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सुलह करा दी हो लेकिन इनके समर्थक हैं कि मानने को तैयार नहीं। या यूं कहें कि आलाकमान के सामने हुई सुलह महज दिखावा था, अंदरखाने में अभी भी सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। दरअसल जयपुर में चुनाव को लेकर रणनीति बनाने बैठक आयोजित हुई। जिसमें गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र यादव देरी से पहुंचे। वहीं उनकी एक बात पर पायलट समर्थक विद्याधर चौधरी जमकर भड़क गए और काफी कुछ खरी-खोटी सुना दी।
भितरघात को लेकर उठाए सवाल
बैठक में देरी से पहुंचे राजेंद्र यादव ने सलाह दी कि सभी को साथ लेकर चलो, इस पर विद्याधर चौधरी बिफर पड़े और बोले आप कांग्रेस को हराने वालों और भितरघात कराने वालों को साथ लेकर चलने कह रहे हैं। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग भी हैं जो भितरघात करने वालों को थप्पी लगाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों का एक्सपोज करूंगा। हारना-जीतना तो चलता रहता है।
- यह भी पढ़ें
चौधरी बोले कि न मेरे को एमएलए बनने का शौक है। ऐसा नहीं है कि एमएलए बनो, तभी मेरी ऊपर जाकर मोक्ष होगी। मुझे पार्टी प्लेटफार्म पर ऊपर वाला भी पूछेगा तो मैं कहूंगा। इसका अधिकार कोई छीन नहीं सकता। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विद्याधर चौधरी ने कहा- मंत्री राजेंद्र यादव कांग्रेस को हरवाने वाले लोगों की जगह मुझे ही ज्ञान बांट रहे थे। मुझे कहा कि आप बड़े हो और बड़ा मन करके ऐसे लोगों को साथ लेकर चलो, मतलब जिन्होंने मुझे हराया मैं उन्हें साथ लूं। पार्टी उम्मीदवार को हरवाने वालों को नसीहत देने की जगह मुझे ही ज्ञान बांटने का क्या मतलब?
कांग्रेस को हराने वालों का पर्दाफाश करूंगा
विद्याधर सिंह ने कहा- फुलेरा में 18 साल से कांग्रेस हार रही है, जबकि हकीकत यह है कि वहां कांग्रेस बीजेपी की तुलना में दोगुनी है। वहां कांग्रेस को कांग्रेस ही हरवा रही है। कांग्रेस को हराने में कई लोग लगते हैं और उन्हें हरवाने के लिए हमारे ही नेता प्रोत्साहन देते हैं। ऐसे लोगों को मैं उजागर करूंगा।