जोधपुर में रेलवे ट्रैक पर अचानक आकर लेट गई स्टूडेंट, लोको पायलट ने ब्रेक लगाया, आधी ट्रेन ऊपर से गुजरी, फिर भी छात्रा सुरक्षित

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जोधपुर में रेलवे ट्रैक पर अचानक आकर लेट गई स्टूडेंट, लोको पायलट ने ब्रेक लगाया, आधी ट्रेन ऊपर से गुजरी, फिर भी छात्रा सुरक्षित

JODHPUR. जोधपुर बीजेएस क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने के लिए स्टूडेंट लेट गई, लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। लोको पायलट ने स्टूडेंट को ट्रैक पर लेटे देख तत्काल ब्रेक लगाए, पर तब तक आधी ट्रेन उस पर से गुजर गई। ट्रेन रूकने के बाद लोगों ने उसक रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।



छात्रा को खींचकर रेलवे ट्रैक से निकाला



प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्रा ट्रैक से उठना नहीं चाह रही थी। उसे जबर्दस्ती वहां से खींचकर लोगों ने निकाला और महामंदिर थाने लेकर पहुंचे। वहां छात्रा के परिजनों को बुलाया गया। महामंदिर थाना एसएचओ मुक्ता पारीख ने बताया कि भोपालगढ़ निवासी युवती पाली में एक नर्सिंग कॉलेज में पढाई कर रही है।



ये भी पढ़ें...






छात्रा घबराई है और कुछ बता नहीं पा रही



पुलिस के मुताबिक वह जोधपुर कैसे आई और किस कारण से वह ट्रैक पर लेटी, इसके बारे में छात्रा कुछ भी नहीं बता रही है। लड़की घबराई हुई है। वह कुछ बोल नहीं पा रही है।



कॉलेज में कर रही पढ़ाई



एसएचओ ने बताया कि उसके परिजनों को बुलाया है। परिजन ने यह बताया कि वह कॉलेज में पढ़ रही थी। जोधपुर कैसे आई, उन्हें भी पता नहीं। एसएचओ ने लड़की की पहचान नहीं बताई। उन्होंने कहा कि परिजन रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि बेटी की पहचान उजागन ना की जाए।

 


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Jodhpur News जोधपुर समाचार Suicide attempt on railway track in Jodhpur Jodhpur BJS area student lying on railway track जोधपुर में रेलवे ट्रैक पर सुसाइड का प्रयास जोधपुर बीजेएस क्षेत्र स्टूडेंट रेलवे ट्रैक पर लेटी