भारतीय रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब AC क्लास में RAC पैसेंजर्स को भी मिलेगी ये सुविधा...

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भारतीय रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब AC क्लास में RAC पैसेंजर्स को भी मिलेगी ये सुविधा...

BHOPAL. रेलवे बोर्ड ने आरएसी पैसेंजर्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब एसी क्लास आरएसी पैसेंजर को भी निशुल्क बेडरोल किट मिलेंगे। ट्रेन में यात्रा करने वाले पैंसेजर्स को ध्यान में रखते हुए अब एसी क्लास में सफर करने वाले मुसाफिर भी बेड रोल, तकिया और कंबल की सुविधा ले सकेंगे।

आरएसी पैसेंजर को भी मिलेगी ये सुविधा

भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन की 16 सहित रेल मंडल से शुरू होने वाली करीब 23 से ज्यादा ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पश्चिम-मध्य रेल के भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल से शुरू होने वाली 74 ट्रेनों के 1188 यात्रियों को इस सुविधा का फायदा मिल सकेगा। वहीं इस सुविधा को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने जोनल और रेल मंडल के अफसरों से कहा है कि जब एसी श्रेणी में अपनी टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों से बेडरोल किट का चार्ज लिया जाता है, तो उनके आरएसी में आने पर भी यह उन्हें दिया जाए। क्योंकि चार्ज पहले ही ले लिया जाता है तो आरएसी में आने वाले एसी पैसेंजर्स से कोई अतिरिक्त चार्ज ना लिया जाए।

ये ट्रेनों की लिस्ट...

  • भोपाल-लखनऊ
  • भोपाल-हावड़ा
  •  भोपाल-दुर्ग अमरकंटक
  •  भोपाल-जयपुर
  •  भोपाल-जोधपुर
  • भोपाल-मां बेलादेवी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
  • भोपाल सिंगरौली
  •  भोपाल-इंदौर
  •  आरकेएमपी-जबलपुर
  •  आरकेएमपी-संत्रागाछी
  •  आरकेएमपी-रीवा
  • आरकेएमपी-आधारताल
  •  आरकेएमपी-अगरतला
  •  आरकेएमपी-पुणे
  •  आरकेएमपी-एलटीटी
  •  आरकेएमपी-रीवा स्पेशल एक्सप्रेस


आरएसी पैसेंजर को मिलेंगे निशुल्क बेडरोल किट रेभारतीय रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी रेलवे ने बनाया प्लान रेलवे बोर्ड के निर्देश MP News Good news for Indian Railways passengers Railways made plan Railway Board instructions एमपी न्यूज RAC passengers will get free bedroll kit
Advertisment