सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोका तो भड़क गए मंत्री गोपाल भार्गव, अफसरों ने जोड़ लिए हाथ!

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोका तो भड़क गए मंत्री गोपाल भार्गव, अफसरों ने जोड़ लिए हाथ!

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का ये वीडियो ग्वालियर से सामने आया है। भार्गव यहां बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक लिया। इससे मंत्री आग बबूला हो गए। गुस्से में वे बाहर की तरफ निकलने लगे। उन्होंने गुस्से में ये तक कह दिया कि सीएम को फोन लगाऊं क्या..? हालांकि बाद में पुलिस अफसरों ने मंत्री के सामने हाथ जोड़कर माफी मांग ली। दरअसल सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें स्थानीय नेता समझकर रोक लिया था। गोपाल भार्गव ने अंदर नहीं जाने देने की वजह पूछी, तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया कि आपको एंट्री नहीं है। इतना कहते ही मंत्री गोपाल भार्गव नाराज हो गए।   

Advertisment