राजस्थान में सरकार आज से बांटेगी अन्नपूर्णा फूड पैकेट, चुनाव जीतने गहलोत सरकार की गेमचेंजर योजना, हर पैकेट पर CM का फोटो

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में सरकार आज से बांटेगी अन्नपूर्णा फूड पैकेट, चुनाव जीतने गहलोत सरकार की गेमचेंजर योजना, हर पैकेट पर CM का फोटो

Jaipur. राजस्थान में आजादी के अमृतकाल में सरकार आम जनता पर मेहरबान हो रही है। 15 अगस्त से राजस्थान की राशन दुकानों में राशन के गेहूं के साथ-साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट का किट भी बांटा जाएगा। इस किट में 7 अलग-अलग पैकेट होंगे, जिनमें नमक, दाल, शक्कर और रिफाइंड तेल के साथ-साथ मसाले के पैकेट भी शामिल रहेंगे। सीएम अशोक गहलोत आज इस योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में सीएम अपने हाथों से हितग्राहियों को यह किट वितरित करेंगे। 



सितंबर तक ही बंट पाएंगे किट



इन सभी किट पर सीएम अशोक गहलोत का फोटो है, ऐसे में माना यह जा रहा है कि ये किट केवल सितंबर माह तक ही बांटे जा सकेंगे। उसके बाद आचार संहिता लग जाने की वजह से इनका वितरण बंद हो सकता है। यह भी संभावना है कि किट के पैकेट बदल दिए जाएं और वितरण जारी रहे। इस योजना की घोषणा सीएम अशोक गहलोत बजट में ही कर चुके हैं। जिसके तहत नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को फ्री गेहूं के साथ दाल, नमक, तेल, शक्कर, मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर के पैकेट दिए जाने हैं। 



1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को फायदा



राजस्थान में प्रजेंट में 1.07 करोड़ फैमिली एनएफएसए में पंजीकृत हैं। इनमें से केवल 1,04,91000 परिवारों ने ही महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन कराया है। इस कारण अभी केवल इन्हीं परिवारों को यह राशन किट वितरित की जाएगी। जिन परिवारों ने महंगाई राहत शिविरों में पंजीयन नहीं कराया था उन्हें अभी इस किट का लाभ नहीं मिल पाएगा। 



1 किट पर 359 रु. खर्च करेगी सरकार



सरकार की यह योजना महिलाओं को लुभाने के लिए लाई गई है, शायद यही कारण है कि फूड पैकेट्स का रंग भी गुलाबी है और जहां से यह किट वितरित होंगे उन दुकानों को भी गुलाबी रंग से रंगवा दिया गया है। हर पैकेट पर सीएम अशोक गहलोत का फोटो है। बताया जा रहा है कि एक फूड पैकेट की कीमत करीब 359 रुपए है। जिसका खर्च सरकार वहन करेगी। 


Annapurna Food Packet राजस्थान न्यूज़ सरकार की गेमचेंजर योजना CM अशोक गहलोत का फोटो अन्नपूर्णा फूड पैकेट Rajasthan News Government's gamechanger scheme CM Ashok Gehlot's photo