BHOPAL. मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है। सत्र के आखिरी दिन यानी, आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सदन में चर्चा कराएंगे। संभावना है कि इस दौरान विपक्ष कई मुद्दों पर हंगामा कर सकता है।
हर हाल में पूरी होगी मोदी की गारंटी
मप्र में 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं, इस सवाल पर हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायक रावत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से यह जवाब चाहता हूं कि लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं। इस योजना के हितग्राहियों को महीने में दी जाने वाली राशि दी जाएगी या नहीं, मुख्यमंत्री स्पष्ट करें। इस पर बजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र, संकल्प पत्र नहीं मोदी की गारंटी है। यह गारंटी हर हाल में पूरी होगी। पहले गड्ढे़ वाली सरकार थी और अंधेरे वाला प्रदेश था, और अब सरप्लस बिजली वाला स्टेट मध्यप्रदेश है। महाकाल लोक बनते ही इंदौर की इकोनॉमी बदल गई। उज्जैन के होटल तो भरते ही हैं, इंदौर में भी होटल फुल होती हैं। प्रतिदिन डेढ़ लाख लोग यहां पहुंचते हैं।
मंगूभाई पटेल ने की पीएम मोदी की तारीफ
मध्य प्रदेश के गवर्नर मंगूभाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मत पड़े हैं। इससे यह साबित होता है कि लोगों का विश्वास प्रजातंत्र पर है, लेकिन इससे ये भी साबित होता है कि मतदाताओं को सरकार के कार्यों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर भरोसा है। बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अपने 30 मिनट के भाषण में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र और उनकी योजनाओं का नाम करीब 50 बार लिया।
पीएम मोदी का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास'
इस दौरान गवर्नर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा लोगों के जीवन को बदलने का लक्ष्य सफल रहा। पीएम मोदी कहते हैं कि चुनाव जीतने से ज्यादा जरूरी है लोगों का दिल जीतना। 'गवर्नर ने कहा, 'स्वतंत्रता के स्वर्णिम काल में मेरी सरकार ने कार्यालय में कामकाज संभाला। मध्य प्रदेश के 8.5 करोड़ लोगों के विकास के लिए मैंने नए विजन, नए लक्ष्य, नए उत्साह और नए उमंग विकसित किए। पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' मंत्र को ध्यान में रखते हुए, लक्ष्य रखा कि साल 2023 में मध्य प्रदेश को देश का विकसित राज्य बनाया जाए।'
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी
पीएम मोदी के विजन और उनकी गारंटियों का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा, 'मेरी सरकार का भविष्य का नजरिया साफ है। साल 2047 तक विकसित भारत के लिए मध्य प्रदेश को विकसित करना। मेरी सरकार बिना थके काम करेगी और प्रधानमंत्री मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का प्रयास करेगी। पीएम मोदी ने मप्र की जनता से जो भी वादे किए हैं उसे पूरा करने के लिए हमारी सरकार काम करेगी। पार्टी के संकल्प पत्र-2023 के हर विजन को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा।'
मध्यप्रदेश गुड्स एंड सर्विस टैक्स
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव सदन में मध्यप्रदेश गुड्स एंड सर्विस टैक्स (संशोधन) अध्यादेश 2023 (क्रमांक 2 सन 2023) पटल पर रखेंगे, और इस अध्यादेश को आज विचार-विमर्श होने के बाद ही मंजूरी दी जाएगी। इसी के साथ कुछ अन्य विधेयक भी विधानसभा में पेश किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान दो दिन के अमरकंटक यात्रा पर गए हैं, जिसके कारण वे इस विधानसभा में मौजूद नहीं हो सकेंगे।